घर की जान उसकी दीवारें होती है जिनकी सुन्दरता घर का आकर्षण बढ़ाने का काम करती हैं। ऐसे में घर को सुन्दर बनाने की चाहत आप दीवारों की मदद से पूरी कर सकते हैं। जी हाँ, दीवारों को रंगीन बनाकर और कई तरीकों की मदद से आप घर का आकर्षण बढ़ा सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेहतरीन तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से आप घर की दीवारों को सजाकर इसका आकर्षण बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
रंगों और फैब्रिक से करें सजावट
रंगों को मिक्स करके और फैब्रिक को मिलाकर आप डिजाइन तैयार करें। आप चाहें तो वेल्वेट पेपर पर रंग से कुछ तैयार कर सकते हैं। इस डिजाइन पर तस्वीरों को चिपका सकते हैं। इस तरह कुछ भी अलग और स्टाइलिश सा बन जाएगा।
वूडन बुक शेल्फ
अगर आप किताबों के शौकीन हैं तो दीवारों पर वूडन शेल्फ बनवा दें और इनमें किताबों को रखें। इससे आपका कलेक्शन भी तैयार हो जाएगा और दीवार पर भी कुछ क्रिएटिव काम हो जाएगा।
पुरानी तस्वीरें
अपने घर की दीवारों को पुरानी तस्वीरों से सजाएं। आप चाहें तो कलर्ड फ्रेम ला सकते हैं या फिर यूं ही तस्वीरों को पेस्ट कर सकते हैं। इससे आपको बहुत मजा आएगा और आप लेटे-लेटे उन यादों को ताजा भी कर लेंगे।
पेंट ब्रश से करें कलाकारी
ब्रश और पेंट लें व दीवारों पर कुछ अच्छी सी डिजाइन पेंट कर लें। इससे दीवारों पर रौनक आ जाएगी और रूम में अच्छा सा लगेगा। जो भी बनाएं, वो बहुत पॉजीटिव होना चाहिए। रंगों और शेड का खास ख्याल रखें।
बोल्ड एस्सेसरीज
प्योर व्हाइट वॉल पर बोल्ड एस्सेसरीज को कोई नहीं बीट कर सकता है। आप मेटेलिक प्रिंट के कुशन को कमरे में रखें। एक्ट्रा लाइट लगाएं और बोल्ड कलर की एस्सेसरीज को स्टक करें।