घर को सजाने में करें पुरानी चीजों का इस्तेमाल, यहां से ले आइडिया

अगर आप चाहें तो अपने घर के पुराने और बेकार सामान से भी घर को नया लुक दे सकते हैं। बढ़ती महंगाई में हर बार कुछ नया खरीद पाना संभव नहीं है। ऐसे में ये उपाय आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। सभी के घरों में ऐसी बहुत सारी पुरानी चीजें मौजूद होती हैं। जिन्हें लोग कचरा समझ कर फेंक देते हैं। कई लोग इन पुरानी चीजों को भी यूज़ करके अपने घर की सजावट का हिस्सा बना लेते हैं। पुरानी चीजों के इस्तेमाल से आप घर को सजाने के साथ-साथ पैसों की बचत भी कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियास बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं।

पुरानी कांच की बोतलें

पुरानी कांच की बोतलों को हम अक्सर फेंक देते हैं। पर आप चाहें तो इनका इस्तेमाल घर सजाने के लिए कर सकते हैं। पुराने पड़े ऊन और फेवीकोल की सहायता से आप इन बोतलों को नया रूप दे सकती हैं और इनका इस्‍तेमाल फ्लावर पौट की तरह कर सकती हैं।

पुराने बक्से का इस्‍तेमाल


अपने के जमाने में तकरीबन सभी घरों में भारी बक्से हुआ करते थे लेकिन अब भारी बक्से रखने का चलन खत्‍म हो गया है। अगर आपके घर पर भी अब भी कोई पुराना और भारी बक्सा पड़ा है तो आप इसका इस्तेमाल इंटीरियर डेकोरेशन के लिए कर सकती हैं। इससे आपके घर को एंटिक लुक मिलेगा। इंटीरियर डेकोरेशन के लिए पुराने बक्‍सों पर पेंटिंग करके उन्‍हें घर के कोने में सजा सकते हैं या फिर मैटल वर्क कराकर भी इसे आकर्षक लुक दे सकती हैं या फिर उनपर गद्दा बिछाकर उन्‍हें बैठने के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

पुरानी दराज

अगर आपके घर में कोई पुरानी दराज है जो स्टोर रूप में बेकार पड़ी हुई उस बेकार दराज को बाहर निकालने का समय आ गया है। आप चाहें तो उसका इस्तेमाल कॉर्नर के रूप में कर सकते हैं। बेकार पड़े फूलदान और एंटीक पीसेज को साफ करके और थोड़ा सा डेकोरेट करके आप इन्‍हें इन दराजों पर सजा सकते हैं।

पुराने टायर

गाड़ि‍यों के पुराने टायर जब भी चेंज कराएं तो उन्हें कहीं फेंकने के बजाय अपने साथ घर लेते आएं। इसका इस्तेमाल आप अपने गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं। इन टायरों को गाढ़े और चटक रंगों से रंग दें और इनके बीच में मिट्टी भरकर इनमें फूलों वाले पौधे लगाएं। आप इन्हें कवर कराकर सोफे की तरह लॉबी या बैकयॉर्ड में भी रख सकते हैं।

पुराने बैग

पुराने हो चुके बैग फेंके नहीं बल्कि इन्‍हें नया लुक देकर अपनी मनपसंद फोटो लगाकर दीवार पर सजाएं। आप चाहें तो इसे डेकोरेट करने के लिए आर्टिफिशि‍यल फूलों का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। आप चाहें तो ढेर सारे बैग लेकर इनकी मदद से वर्टिकल गार्डन भी तैयार कर सकते हैं।