मौसम चाहे कैसा भी क्यूँ हो घर को सजाना हमेशा ही जरूरत होती है। घर की सुन्दरता आपकी शान में चार चाँद लग देती है। बस जरूरत थोड़े बहुत बदलाव करने की जो आपके घर को नया लुक दे सके। ऐसे में जरूरी नही आप महंगी महंगी चीजों को खरीदे, बल्कि कम पैसो में भी घर को सजाया जा सकता है। इसके लिए भी थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखानी पड़ेगी। आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में.....
* लिविंग रूम को कूल और फ्रेश लुक देने के लिए कमरे को ताज़े फूलों से सजाएं। इससे कमरे की रंगत निखरेगी और आपका लिविंग रूम फूलों की ख़ुशबू से महक उठेगा।
* कमरे के फर्नीचर को रीअरेंज करके भी घर की सुन्दरता को बढ़ाया जा सकता है। इससे कमरा बड़ा नज़र आएगा और कमरे में ठंडक भी बनी रहेगी।
* बेडरूम में यदि डार्क कलर के हैवी कर्टन हों, तो उन्हें बदलकर यलो, पीच, ब्लू जैसे सॉफ्ट कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले कर्टन लगाएं। बेड शीट के लिए भी लाइट पेस्टल शेड के फ्लोरल प्रिंट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
* डायनिंग टेबल को ऑरेंज, ऑलिव ग्रीन, यलो आदि शेड्स के नैपकिन्स और प्लेट मैट्स से सजाएं। समर में चेक्स, फ्लोरल, फ्रूटी प्रिंट्स के नैपकिन और प्लेट मैट्स का प्रयोग किया जा सकता है।
* घर में पर्याप्त सूर्य की रोशनी आए, इसके लिए व्हाइट या लाइट शेड के पर्दे लगाएं। जहां तक हो सके, घर की सभी खिड़कियां खुली रखें, ताकि सूर्य की रोशनी और ताज़ी हवा घर में आ सके।
* घर को भीनी-भीनी ख़ुशबू से महकाने के लिए गुलाब, लिली, ट्यूलिप जैसे ख़ुशबूदार फूलों का इस्तेमाल करें।