अक्सर देखा जाता हैं कि किसी रेस्टोरेंट में या घर पर कॉफी पीते समय अचानक धक्का लगने या किसी अन्य वजह से कॉफी कपड़ों पर गिर जाती हैं, जिसकी वजह से व्यक्ति को परेशान होना पड़ता हैं। क्योंकि कॉफी के दाग काफी मेहनत के बाद भी कपड़ों से नहीं छूटते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से कपड़ों पर लगे कॉफी के जिद्दी दागों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
नमककॉफी या फिर किसी भी अन्य दाग पर सफेद नमक डालकर कुछ देर पड़ा रहने दें। 1 से 2 घंटे बाद निशान को अच्छी तरह रगड़ें। दाग अगर ज्यादा जिद्दी हो तो इस प्रक्रिया को 2 बार दोहराएं। दाग जरुर चले जाएंगे।
अंडे की जर्दी
कॉफी के निशान वाली जगह पर अंडे की जर्दी को रखें और कुछ देर तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। करीब 2 घंटे बाद दाग वाली जगह को हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धो दें। निशान तो दूर होगा ही साथ ही कपड़ा मुलायम भी हो जाएगा।
खट्टी दही
कॉफी का दाग ताजा हो या फिर पुराना, कपड़े को खट्टी दही या फिर मट्ठे में रातभर भिगोकर रख दें। सुबह उठकर दाग वाली जगह पर हल्का सा साबुन लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें।
सिरका
कॉफी के जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए सिरका भी बहुत यूजफुल किचन टिप है। एक बाल्टी में तीन चौथाई सिरका और 1 चौथाई पानी डालकर मिक्स करें। अगर दाग पुराना है तो कपड़े को रात भर भिगोकर रख दें। अगर दाग ताजा है तो 1 घंटा भी बहुत रहेगा।
वाइप्स कॉफी वाले दाग को दूर करने के लिए बेबी वाइप्स या फिर किसी अन्य वाइप का इस्तेमाल करें। निशान वाली जगह पर बेबी वाइप को कुछ देर पड़ा रहने दें। कुछ देर बाद आप देखेंगे कि दाग गायब हो जाएगा।