घर का फर्नीचर बढ़ाता है इसका आकर्षण, इन उपायों की मदद से बनाए रखें इनकी चमक

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि अपने घर का आकर्षण बढ़ाया जाए और इसके लिए वह कई तरीके आजमाना पसंद करता हैं। इन्हीं तरीकों में से एक होता हैं फर्नीचर की मदद से आकर्षण को बढ़ाना। लोग अपने घर पर कई तरह के आकर्षक फर्नीचर लाते हैं जो घर को आकर्षक बनाते हैं। लेकिन यह भी ध्यान रखन जरूरी होता है कि फर्नीचर लाने के बाद उसकी अच्छे से सार-संभाल की जाए ताकि उसकी चमक बनी रहे। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद फर्नीचर की चमक बनी रहेगी। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

- एक कप नारियल तेल में एक मुट्ठी कपूर डालिये तथा इस मिश्रण से लकड़ी के फर्नीचर की दरारों और कोनों को पोछें, इससे आपका फर्नीचर दीमक से बचा रहेगा।

- लकड़ी का काम यदि घर पर हो, तो लकड़ी के चूरे को एक जार में रख लें, फर्नीचर में दरार पड़ने पर चूरे को गोंद में मिलाकर दरार में भरें।

- फर्नीचर पर लगे निशानों को दूर करने के लिए मछली का तेल लगाकर छोड़ दें, निशान गायब हो जायेंगे।

- गद्दे वाले सोफे और कुर्सियों को धूल से बचाने के लिए एक पुराने चादर को गर्म पानी में डालकर अच्छी तरह निचोड़ लें तथा निचोड़े चादर को कुर्सी या सोफे पर डालकर पतली छड़ी से पीटैं, चादर सारी धूल अपने आप में समेट लेगा।

- लकड़ी के फर्नीचर से धब्बों को दूर करने के लिए उसी शेड का शू पाॅलिश लेकर धब्बों पर लगाकर तेजी से ब्रश चलाइए, धब्बे दूर हो जायेंगे।