इन चीजों की ऑनलाइन खरीददारी करने से बचे, हो सकता है आपके साथ धोखा

वर्तमान समय तकनिकी और सुविधाओं के लिए जाना जाता है, जहाँ ऑनलाइन मार्केट के कारण आपको घर बैठे सभी सुविधाएँ प्राप्त हो जाती है। जी हाँ, आजकल सभी लोग अपने जरूरत की हर चीजों के लिए ऑनलाइन खरीददारी करना पसंद करते हैं। लेकिन जरा संभलकर, क्योंकि आपकी यह ऑनलाइन खरीददारी आपके लिए कई दिक्कतें पैदा कर सकती हैं। जी हाँ, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी विशेष वस्तुओं की जानकारी लेकर आर है जिन्हें ऑनलाइन खरीदने से बचना चाहिए।

* इलेक्ट्रॉनिक सामान

इलेक्ट्रॉनिक सामान तो कभी भी ऑनलाइन नहीं मंगाए। क्योंकि मोबाइल या लैपटॉप की जगह ईंट मिलने की कई खबरें पहले ही आ चुकी हैं। इन खबरों में कई के परिणाम के बारे में तो पता भी नहीं चल पाया है। तो इलेक्ट्रॉनिक सामान ऑनलाइन ना ही खरीदें।

* मेकअप प्रॉडक्ट्स

जाने-माने ब्रांड का काजल या मस्कारा तो ऑनलाइन खरीद सकती हैं लेकिन लिपस्टिक, फाउंडेशन और कंसीलर जैसे प्रॉडक्ट बिना ट्राई किए न खरीदें। यही बात डिओ पर भी लागू होती है। ऑनलाइन शॉपिंग में रिटर्न करने की सुविधा होने के बाद भी कुछ चीजें सील खुल जाने या यूज होने के बाद वापस नहीं होतीं।

* मैट्रेस

पूरे दिन की थकान के बाद बढ़िया नींद बेहद जरूरी है। इसके लिए मैट्रेस का रोल बेहद अहम है। ऑनलाइन मैट्रेस देखकर उसके रिव्यू के आधार पर खरीदना समझदारी नहीं है जब तक आप इसे अपने हाथ से छूकर न देखें। ऑनलाइन आप इसके कम्फर्ट को महसूस नहीं कर सकते हैं। बेहतर होगा किसी स्टोर पर जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से मैट्रेस खरीदें।

* प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स

किसी भी तरह की दवाई जिसकी आपको जरूरत है उसे ऑनलाइन ना मंगाए। किराना दुकान से खरीदें और बकायदा उसका बिल लें। क्योंकि एक तो दवाई तीन से चार दिन के बाद आएगी और वो सही डेट की हो इसकी गारंटी नहीं है।

* फर्नीचर

आपको किस तरह का फर्निचर चाहिए अपनी पूरी रीसर्च आप ऑनलाइन कर सकते हैं लेकिन स्टोर से खरीदकर आप चिंतामुक्त हो पाएंगे। फर्निचर भी लंबे वक्त के लिए इन्वेस्टमेंट है इसलिए क्वॉलिटी से समझौता न करें। ऐसा करके आप शिपिंग चार्ज बचाएंगे साथ ही रास्ते में इसके डैमेज होने का खतरा भी नहीं रहेगा।

* ज्वेलरी

ज्वैलरी कभी भी ऑनलाइन ना मंगाए। क्योंकि जब आप इसे दुकान से लेते हैं तो अच्छी तरह से चेक करके और माप के लेते हैं। जबकि ऑनलाइन ज्वैलरी में वजन का माप आप पता नहीं कर पाते और रसीद व कंपनी की भी आपके पास कोई गारंटी नहीं होती।

* सजावट का सामान

ऑनलाइन कई चीजों का रंग वैसा नहीं दिखाई देता जैसा सामने से। अगर आप अपने घर की थीम के रंगों से मैच करते प्रॉडक्ट्स खरीद रहे हैं तो बहुत चांसेज हैं कि इसकी डिलीवरी के बाद आपको निराशा हो। वहीं अगर आप पर्दे वगैरह खरीद रही हैं तो इन्हें भी सामने देखकर और हाथ से छूकर खरीदना बेहतर रहता है।