नए साल में सजाएं अपना आशियाना, यहां से ले इसके क्रिएटिव आइडियाज़

नया साल आने वाला है । ऐसे में हम सभी कामों को नए ढंग से करने की सोचते हैं। तो क्यों ना इस बार नए साल पर घर को भी कुछ नए ढ़ंग से सजाने के बारे में सोचा जाये। अगर आप भी अपने आशियाने की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए हल्का-फुल्का मेकओवर चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ कारगर डेकोर आइडियाज़ इनकी मदद से आप थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाकर कम ख़र्च में अपने घर की सजावट बदल सकती हैं।

बॉटल डेकोर

आप मात्र रस्सी की मदद से साधारण बोतल को स्टेटमेंट वास बना सकती हैं। इसके लिए आपको अचार, जैम बॉटल या वाइन की ट्रांसपेरेंट बॉटल, जूट की रस्सी व गोंद की ज़रूरत होगी। बॉटल को अच्छी तरह धोकर लेबल्स निकाल दें। फिर बॉटल में गोंद लगाकर जूट की रस्सी को चारों ओर लपेटें। आप चाहें तो रस्सी से पूरा बॉटल कवर कर सकती हैं या फिर आधा। जूट वास तैयार है। इसे आप टेबल पर रखकर फूलों से सजा सकती हैं या चाहें तो दिवाली के समय इन बॉटल्स के चारों-ओर रंग-बिरंगी लाइट्स लपेटकर लिविंग रूम के एक कोने में रख सकती हैं।

फूलों से सजाएं घर


बगीचे में सजने वाले ताजे फूल जब आपके घर में फूलदान की शोभा बनते हैं तो यह मेजबानों के साथ मेहमानों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं। खिलते मुस्कुराते रंग-बिरंगे फूल तनाव को कम करने में टॉनिक की तरह कार्य करते हैं व माहौल में खुशियों का संचार करते हैं। अपने घर के अलग-अलग कमरों में तरह-तरह से फूलों की सजावट कर आप अपनी कलात्मकता प्रदर्शित करने के साथ ही घर के इंटीरियर में भी चार चांद लगा सकते हैं।

सेंटर टेबल को सजाएं

सेंटर टेबल की सजावट सबसे ज़रूरी होती है, क्योंकि यह लिविंग रूम में होता है और मेहमानों का ध्यान सबसे पहले इसकी ओर ही जाता है। अतः इसके ऊपर फैंसी टेबलक्लॉथ बिछाएं और टेबल के नीचे छोटी कालीन रखें।

कुशन्स से करें मेकओवर

नए साल में फर्नीचर पर ज़्यादा ख़र्च किए बिना मेकओवर चाहती हैं, तो कुशन्स के साथ प्ले करें। फर्नीचर से मेल खाते हुए या कॉन्ट्रास्ट कलर के एम्ब्रॉयडरीड, मिरर या सीक्वेंस वर्कवाले वेलवेट या रॉक सिल्क से बने कलरफुल कुशन्स लिविंग रूम में रखें।

ख़ुशबू से महकाएं अपना घर

घर स़िर्फ अच्छा दिखना ही ज़रूरी नहीं है, बल्कि उसकी महक भी महत्वपूर्ण है। इसके लिए घर के वेन्टिलेशन पर ध्यान दें। घर को अच्छी महक देने के लिए आप एरोमा थेरेपी कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा एक्वा फ्रेगरेंस ताज़गीभरे, ठंडे और शांतिपूर्ण वातावरण का एहसास कराती है। आप प्राकृतिक मिस्टी रूम स्प्रे, कैंडल्स, फूल और एरोमा डिफ़्यूज़र्स की मदद से घर को सुगंधित बना सकती हैं।