इन 5 तरीकों की मदद से दूर करे बारिश के मौसम में घर से आ रही बदबू को

बारिश का मौसम आते ही हर जगह खीच, गंदगी, पानी भरा नजर आता है और साथ लाता है बीमारियों को जिनकी वजह से हमे बहुत सी परेशानिया उठानी पडती है। इन्ही परेशानियों में से है घर में से आने वाली बदबू जो की आपके घर के अस्वस्थ होने का परिचय देती है। इन बदबुओ की वजह से घर में रहना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको बतायेंगे घर से आने वाली बदबू को दूर करने के तरीके के बारे में तो आइये जानते है....

* अक्सर बरसात के मौसम में नम हवा की वजह से कपड़ों में से बदबू आने लगती है। इसके लिए एक प्याले में कॉफी रखकर उसे अलमारी में रख दें। जल्दी कपड़ों से बदबू दूर हो जाएगी।

*घर की दुर्गंध को दूर करने के लिए सिरका और बैकिंग सोडे का मिश्रण भी कारगर साबित होता है। इसके अलावा सिर्फ सिरके को स्प्रे बोतल में भरकर नेचुरल रूम फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

*बाजार में बिकने वाले आर्टिफिशि‍यल रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं तो कपूर का भी प्रयोग करके देखें। इससे घर में ताजगी आती है और बदबू दूर हो जाती है। कमरे में एक खुली जगह पर दीए में कपूर जलाएं। कुछ ही देर में उसकी खुशबू पूरे घर में फैल जाएगी।


*घर के बेसमेंट या बाथरूम, जहां धूप नहीं पहुंच पाती है उन जगहों से अक्सर बरसात के मौसम में बदबू सबसे ज्यादा आती है। इस बदबू से छुटकारा पाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड पानी में मिला लें। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें और घर की उन जगहों पर छिड़काव करें जहां से बदबू आ रही है।

* लेमन ग्रास और लैवेंडर के तेल को पानी में मिलाकर रूम फ्रेशनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।