डाइनिंग एरिया या रूम ऐसी जगह है जहाँ पर पूरा परिवार को एक साथ मिलकर खाना खाता है। और अपने दिन की शुरुआत करता है व शाम की बातो को साझा करता है। यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग होता है। डाइनिंग रूम में डाइनिंग टेबल से सारी चीजों को आकर्षक ढंग से सजाने की जरूरत होती है जिस तरह घर को सजाना जरूरी है उसी तरह डाइनिंग एरिया को भी सजाना जरूरी है। राखी के पवित्र त्यौहार पर अपने डाइनिंग को सजाये इन तरीको के माध्यम से तो आइये जानते है इस बारे में ...
* मॉडर्न लुक-डायनिंग रूम को मॉडर्न लुक देने के लिए डायनिंग टेबल, चेयर, क्रॉकरीज़ आदि मॉडर्न शेप एवं स्टाइल की ख़रीदें।
-प्रिंटेड की बजाय प्लेन टेबल क्लॉथ को प्राथमिकता दें।
-डायनिंग टेबल डेकोरेशन के लिए ग्लास या ऑक्सीडाइज़्ड स्टील फ्लावर पॉट सिलेक्ट करें।
-यदि स्पेस कम हो, तो फोल्डिंग डायनिंग टेबल ख़रीदें। आजकल मार्केट में दीवार से अटैच होने वाले व फोल्डिंग डायनिंग टेबल की ढेरों वैरायटी मौजूद है।
* ट्रेडिशनल लुक-डायनिंग रूम को प्योर इंडियन या ट्रेडिशनल फील देने के लिए टेबल क्लॉथ के लिए बाटिक, बांधनी, लखनवी जैसे ट्रेडिशनल फैब्रिक का चुनाव करें।
-ट्रेडिशनल पैटर्न के डायनिंग टेबल, चेयर और क्रॉकरीज़ चुनें।
- ग्लास या रॉट आयरन के कैंडल स्टैंड से डायनिंग टेबल का मेकओवर करें।
-दीवार पर एंटीक डेकोर एक्सेसरीज़ लगाएं।
* वॉल डेकोरेशन-डायनिंग रूम की दीवारों को ब्राइट कलर से पेंट करवाएं।
-आप चाहें तो वॉॅलपेपर से भी दीवारों का मेकओवर कर सकती हैं।
-वॉलपेपर के लिए फ्लोरल से लेकर जियोमैट्रिक जो भी डिज़ाइन पसंद हो लगाएं, मगर वॉलपेपर सिलेक्ट करते समय फर्नीचर का कलर ध्यान में रखें।
-पेंटिंग्स या फोटो फ्रेम लगाकर भी आप दीवारों का लुक बदल सकती हैं।
-डायनिंग रूम के एक कॉर्नर में ग्लास का शेल्फ बनवाकर उस पर ख़ूबसूरत क्रॉकरीज़ भी सजा सकती हैं।