वाल पेपर देगा आपके घर को डिफरेंट लुक, इस तरह करें इनका चुनाव

अगर आप अपने घर की पुरानी दीवारों से बोर हो गए है लेकिन दीवारों पर पेंट कराने का टाइम और पैसा अभी आपके पास नहीं है,तो चिंता मत कीजिये, हमारे पास आपके कमरे देने का उपाय है। और वह है सही वालपेपर का चुनाव। आजकल बाजार में तरह तरह के वॉलपेपर मिलते है , लेकिन इन सब में से बेस्ट का चुनाव कैसे करें, आईये हम आपको बताते है।

कमरे के स्पेस और पसंद का ध्यान रखें

वालपेपर का चुनाव करते समय कमरे के स्पेस और पसंद का ध्यान रखें। छोटे कमरों के लिए गहरे रंग के और भरे-भरे वालपेपर का चुनाव न करें। इससे कमरा और भरा भरा लगेगा। वॉल पेपर की मदद से आप न स़िर्फ घर को न्यू लुक दे सकती हैं, बल्कि पेंट निकल जाने जैसी कमी को भी छुपा सकती हैं।

ट्रेडिशनल वॉलपेपर

घर को डिफरेंट लुक देना चाहते हैं, ट्रेडिशनल वॉलपेपर का चुनाव करें। इन वॉलपेपर्स का सिलेक्शन करते समय कलर-कॉम्बिनेशन का ध्यान रखें।वॉलपेपर के मार्केट रेट की जानकारी प्राप्त करने के बाद एक बार ऑनलाइन रिसर्च ज़रूर करें। इस रिसर्च के दौरान वॉलपेपर के टाइप, मटेरियल, क़ीमत और रिव्यू ज़रूर पढ़ें।
टैक्स्चर्ड वॉलपेपर

अगर घर को नेचुरल लुक देना चाहते हैं, तो टैक्स्चर्ड वॉलपेपर का चुनाव करें। टैक्स्चर्ड वॉलपेपर कई तरह के होते हैं, जैसे- वुड, टीक आदि। टैक्सचर्ड वॉलपेपर घर को ऑरिजनल व नेचुरल लुक देते है, इसलिए होम डेकोर के लिए इनका चुनाव भी कर सकते हैं।

विनायल वॉलपेपर

किचन और बाथरूम की सुरक्षा के लिए विनायल वॉलपेपर सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि इन वॉलपेपर पर नमी नहीं लगती। इनकी क़ीमत कम होती है और क्लीनिंग व केयर में भी अधिक मेहनत नहीं लगती। ये वॉलपेपर किचन व बाथरूम को शाइनी व स्मूद टच देते हैं।

फॉइल वॉलपेपर


घर को ट्रेडिशनल लुक देेने के लिए मेटालिक फॉइल शीट और पेपर से बने वॉलपेपर लगा सकते हैं, लेकिन मेटल शीट से बने होने के कारण इन वॉलपेपर्स को लाइट, स्विच व सॉकेट के आसपास न लगाएं।