इस तरह करें घर को व्यवस्थित, मन को मिलेगा सुकून

घर वह जगह है जहां घुसते ही आप सुकून महसूस करते हैं। लेकिन ये सुकून तभी मिल पाता है, जब घर व्यवस्थित ढंग से जमा हुआ हो। अगर घर में सामान इधर -उधर बिखरा हुआ होगा तो घर में घुसते ही आप तनाव और नेगेटिविटी का अनुभव करेंगे। घर में दो जगह बेहद ख़ास होती हैं, जिन्हें देखकर हम अच्छा महसूस करते हैं। इनमें पहले है घर के प्रवेश वाला हिस्सा, और दूसरा है बेडरूम जहां जाकर आपको सुकून महसूस होना चाहिए।ये दोनों ही हिस्से यदि बिखरे या अस्त-व्यस्त होंगे तो मन भी अनमना-सा रहेगा।हम आपको बताएंगे इन्हें कैसे व्यवस्थित रखा जा सकता है-

सफाई को तीन हिस्सों में बाटें

घर की सफाई के दौरान तीन बातों का विशेष ध्यान रखें। अतिरिक्त सामान को हटाना, हर सामान को उसकी निश्चित जगह पर रखना यानी उसकी जगह तय कर देना तीसरा और सबसे जरूरी कार्य उस जगह को साफ ही बनाए रखना। ये तीनो काम नियमित रूप से करें।

प्रवेश द्वार पर फालतू सामान ना रखें

अक्सर घर में घुसते ही नजर कैबिनेट/टेबल पर जाती है, जिस पर कई चीजें पड़ी धूल खाती हैं। इसमें पुराने अखबार, शादी के कार्ड, वाउचर, पुराने बिल आदि शामिल हैं जिन्हें फेंकना ही बेहतर है। प्रवेश के पास ही ढेर सारे जूतों के अलावा बच्चों के खिलौने, मैग्जीन, चाबियां आदि दिखाई देते हैं। यहां पुराने गुलदान या कोई बड़ा सजावटी सामान भी रखा होता है, जिसे प्रवेश से हटाया जाना चाहिए क्योंकि यहां सौम्य रूप वाली वस्तुएं बेहतर लगेंगी।

बैडरूम में ना रखें ये चीजें

दफ्तर के कार्य से सम्बंधित फाइल आदि को कमरे में न रखें। कुछ लोगों को किताबें पढ़ने का शौक होता है। उनके बिस्तर के आसपास एक-दो किताबें हमेशा नजर आती हैं। लेकिन यदि किताबों का ढेर लगा रहता है उन्हें सही जगह पर रखें।व्यायाम के उपकरण कमरे के बाहर ही रहें तो बेहतर है। इन्हें इनकी सही जगह पर रखने की आदत डालें। इस बात का ख्याल रखें कि आपका कमरा बच्चों के खेलने की जगह नहीं है जहां खिलौने बिखरे रहे।

प्रवेश द्वार पर ये रखें

वेश पर एक-दो कुर्सी या बेंच रखना सुविधाजनक होगा। बाहरी व्यक्ति को यहां बैठाया जा सकता है। एक छोटा जूतों का स्टैंड रख सकते हैं।प्रवेश द्वार के पास एक डिब्बा रखें। यदि घर में पालतू है और हर वक़्त उसे बांधकर नहीं रखते तो उसका बेल्ट यहां-वहां रखने के बजाय इस डिब्बे में रख सकते हैं। सजावट के लिए प्रवेश के ठीक सामने वाली दीवार पर कोई खुशनुमा चित्र ही लगाना काफी होगा।

बैडरूम में रखें ये चीजें


बैडरूम में आप तस्वीरें रखें या कोलाज टांग सकते हैं।काम की चीजें जैसे दवा, पानी की बोतल, नाइट लैंप आदि रखा जा सकता है।अलार्म के लिए अलार्म घड़ी ही रखें। इससे अलार्म बंद करके सुबह से फोन के इस्तेमाल से बच सकेंगे।