फ़ॉरेस्ट थीम से सजाये अपने बेडरूम या लिविंग रूम को इन तरीकों से और दे अपने घर को नया लुक

हर कोई अपने घर को खास तरह का लुक देना चाहता है जैसे कोई थीम का उपयोग आदि। ताकि जो भी घर में मेहमान आये तो उनके घर की तारीफ करता न थके। इसमें बेड रूम हो या लिविंग रूम सभी को एक खास तरह का लुक देने से घर में बदलाव भी आता है और साथ ही घर नया सा भी लगता है। आजकल फ़ॉरेस्ट थीम का ट्रेंड चल रहा है जिसे घर के सभी कमरों में लगा सकते है। तो आइये जानते है इनके बारे में ....

* बेडरूम
बेड रूम में फ़ॉरेस्ट थीम का उपयोग करे। फ़ॉरेस्ट थीम वाली वालपेपर लगाने से कमरा एक अलग ही लोकक में दिखाई देगा।फॉरेस्ट थीम के लिए आप पेड़-पौड़ो या जगलों वाला वॉलपेपर चून सकते हैं।

* डाइनिंग एरिया
डाइनिंग एरिया जहा सभी एक साथ बैठकर खाना खाते है। इसे भी फ़ॉरेस्ट थीम का लुक दिया जा सकता है जिससे ऐसा लगेगा की आप जंगल में बेठे है और खाना खा रहे है।

* बच्चो का कमरा
बच्चों के रूम को फॉरेस्ट थीम देने के लिए उनके रूम की दीवारों को इसी थीम में पेंट करवाए और उसे उसी थीम के साथ सजाये। जिससे उनका कमरा भी सभी से लग नजर आएगा।


* पूजा घर

पूजा घर को नया लुक दिया जा सकता है। इसके लिए मन्दिर के चारो और पौधे ही पौधे लगा दे और पूजा स्थल में पेड़ पत्तो की सजावट करे जिससे ये भी नये वा आकर्षक लगेंगे।