इस वैलेंटाइन अपने घर को दे रोमांटिक लुक इन टिप्स की मदद से

वैलेंटाइन डे एक ऐसा दिन जब चारों तरफ प्यार ही प्यार दिखाई देता हैं। इस दिन प्रेमी अपने लिए एक ऐसी जगह की तलाश में होते हैं जहां वे एक-दूसरे को अपना पूरा समय दे सकें और उन्हें तंग करने वाला कोई भी ना हो। लेकिन उस दिन हर जगह इतनी भीड़ होती है कि ऐसी जगह ढूँढने पर भी नहीं मिल पाती। इसलिए वेलेंटाइन के दिन सबसे अच्छी जगह होती है, आपका अपना घर। बस जरूरत हैं तो थोड़ी मेहनत करके घर को वैलेंटाइन के लिए सजाने की। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप वैलेंटाइन पर अपने घर को एक रोमांटिक प्लेस बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

* लाल रंग में रेंज घर को इस तरह : हार्ट शेप गुब्बारे, गुलाब की पत्तियां, हार्ट शेप कुशंस, हार्ट शेप पिलो, गुलाब के फूलों का गुलदस्ता, हार्ट शेप फोटो फ्रेम जिस में हो आप के रोमांटिक पलों की एक खूबसूरत तसवीर। इन सभी चीजों को घर के हर कोने में सजाएं। लाल रंग प्यार का प्रतीक होता है। बैडरूम में लाल रंग की बैडशीट बिछाएं। उस पर हार्ट शेप कुशंस और पिलो सजाएं। बैडरूम की दीवार पर रैड रिबन से अपने वैलेंटाइन के लिए खूबसूरत सा लव मैसेज लिखें।

* स्पेशल कुशन : लव मैसेज लिखे हुए या लव सिंबल वाले कुशन्स के अलावा आप चाहें, तो स़िर्फ रेड कलर के कुशन्स से भी कमरे का मेकओवर कर सकती हैं।

* कैंडल लाइट डिनर : बाहर कैंडल लाइट डिनर करने के बजाएं अपने घर ही डिनर करें। डिनर टेबल को कुछ खास थीम देकर सजाएं। साथ ही स्पैशल वेलेंटाइन डे केक लेकर आए या फिर अपने हाथों से बनाएं। इससे ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं होंगे और पार्टनर खुश भी हो जाएंगा।

* ड्राइंगरूम की सजावट : एक फोटो फ्रेम बनवाएं, जिस में अलगअलग रैड हार्ट शेप पेपर पर आप अपने पार्टनर की खूबियों का बखान करें। इस फोटो फ्रेम को आप ड्राइंगरूम में सजा सकती हैं। फोटो फ्रेम के जरीए अब आप के दिल का मैसेज आप के समवन स्पैशल तक पहुंचेगा, तो आप का यह वैलेंटाइन खास बन जाएगा। ड्राइंगरूम में आप कलरफुल फ्लोटिंग हार्ट बैकड्रौप लटका सकती हैं। जब हवा के साथ ये बैकड्रौप लहराएंगे तो हवाओं में प्यार की खुशबू फैल जाएगी। आप चाहें तो रंगबिरंगे लिफाफे में लवनोट्स लिख कर भी टांग सकती हैं।