बैडशीट पर लगे दाग बिगाड़ रहे इसकी ख़ूबसूरती, इन उपायों की मदद से पाए छुटकारा

महिला घर को आकर्षक बनाने की हर कोशिश करती हैं और चाहती है कि उनका घर सुन्दर दिखे। लेकिन महिलाओं की इस चाहत को पूरा होने में व्यवधान डालते है बैडशीट पर लगे दाग। जी हाँ, बेडशीट पर लगे दाग आसानी से दूर नहीं होते है और ज्यादा धुलाई की वजह से उनकी चमक खोने लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए है जिनकी मदद से आप बेडशीट की चमक खोए बिना दागों से मुक्ति पा सकती हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

अक्सर हमारे घर की बेड शीट पर कई प्रकार के धब्बे लग जाते है। जो आसानी से नहीं निकल पाते है। धब्बो को हटाने के लिए कई बार हम गलत पाउडर भी इस्तमाल कर लेते है। जिसके कारण हमारी बैडशीट भी फैट जाती है या अपना रंग छोड़ देती है। जिस्स के कारण वो पलंग पर बिछाने पर पुरानी और मैली सी लगने लगती है। बैडशीट से दागो को घरेलु नुस्खों आसानी से हटाया जा सकता है।

* पीरियड के दौरान यदि बैडशीट पर खून के धब्बे लग जाये तो इसे हटाने के लिए नमक को उस स्थान पर रगड़ दो। इससे दाग हलके पड़ जायेगे।

* पेंट या ग्रीस के दाग लगने पर उसे मिटती के तेल से आसानी से हटाया जा सकता है।

* बैडशीट से आइसक्रीम के दाग को हटाने के लिए अमोनिया का इस्तेमाल कर सकते है।

* यदि बैडशीट पर पान के धब्बे लग जाते है तो उसे हटाने के लिए उस स्थान पर खट्टी दही लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दे। इसके बाद साफ़ पानी से धो ले। दाग आसानी से चला जाएगा।

* बैडशीट पर से लिपिस्टिक का दाग हटाने के लिए रूई को स्प्रिट में भिगोकर प्रभावित जगह पर रगडें। उसके बाद उसे गर्म पानी में सर्फ डालकर धो लें। दो से तीन बार ऐसा करने पर दाग हल्का पड़कर छूट जाएगा।