नवरात्र का त्यौंहार आ चुका हैं और घरों में मातारानी के इस त्यौंहार की तैयारियां अभी से देखी जा सकती हैं। खासतौर से लोग मातारानी की मूर्तियों की सफाई में लग जाते हैं। हांलाकि सभी लोग मूर्तियों की सफाई समय-समय पर करते रहते हैं लेकिन त्यौंहार पर उनको चमकाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में मार्बल (marbel) या धातु की मूर्ती तो आसानी से साफ़ हो जाती हैं लेकिन मिट्टी से बनी मूर्तियों की सफाई में दिक्कत आती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से मिट्टी से बनी मातारानी की मूर्तियों की सफाई आसानी से की जा सकती हैं। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।
- मिट्टी की मूर्ति को आप ब्लीच के जरिए भी साफ कर सकते हैं। ब्लीच और पानी को 1:10 के अनुपात में मिला कर आप मूर्ति पर लगे दाग-धब्बों को छुड़ा सकते हैं।
- अगर मूर्ति पर सॉल्ट जमा हो गया है, तो आप इसपर सिरके और एल्कोहल (alcohol) का छिड़काव कर सकते हैं। मिट्टी की मूर्ति को साफ करने का यह भी एक तरीका है। बाद में मूर्ति को सूरज की रोशनी में जरूर सुखाएं।
- गर्मी के जरिए भी आप मूर्ति की सफाई कर सकते हैं। मिट्टी से बनी मूर्तियों की साफ-सफाई का यह भी एक बेहतरीन तरीका है। - मूर्तियां जब सूखी हों तो आप ब्रश (brush)से इसकी सफाई कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो इन्हें माइक्रोवेव ओवन में भी डाल सकते हैं। मिट्टी की मूर्ति को साफ करने का यह भी एक तरीका है।
- मिट्टी की मूर्ति को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका एक कड़े ब्रश और गर्म पानी का इस्तेमाल है। ब्रश के सहारे आप मूर्ति के हर हिस्से को साफ करें। हालांकि इस दौरान आप हाथ हल्के से ही चलाएं। इससे मूर्ति पर जमी धूल साफ हो जाएगी।
- अगर मूर्ति पर कोई दाग-धब्बा पड़ गया है, तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा (baking soda) का इस्तेमाल कर सकते हैं। मिट्टी की मूर्ति को साफ करने का यह भी एक प्रचलित तरीका है।
- अगर मूर्ति पर फफूंद बैठ जाए तो इसके लिए आप बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और पानी (water) मिलकर इसे साफ कर सकते हैं। बाद में आप सूरज की रोशन में इसे सूखने के लिए कुछ देर छोड़ दें। मिट्टी की मूर्ति को इस तरह से भी साफ करना काफी प्रभावी माना जाता है।
- सफाई का आप जो भी तरीका अपनाएं, पर इसके बाद यह सुनिश्चित जरूर कर लें कि मूर्ति पूरी तरह से सूख जाए। अगर आप आग के जरिए इसकी सफाई कर रहे हैं, तो फिर इसे ठंडा होने के लिए पर्याप्त समय दें। अगर आप इसे बहुत गर्म रहने की स्थिति में ही निकाल लेंगे तो इसमें दरार पड़ सकती है।
- इस बात का भी ध्यान रखें कि मूर्तियां सही जगह पर और सही तापमान पर रखी गई हैं। इसे ऐसी जगहों पर रखें जहां धूल आसानी से जमा न होने पाए। मूर्ति की सफाई के दौरान विशेष ख्याल रखें। हल्के-फुल्के धूल की सफाई के लिए आप मुलायम कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।