नींबू की मदद से मिलेगी घर को नई चमक, इस तरह ले काम में

अपने खट्टेपन के लिए प्रसिद्द नींबू भोजन का जायका बढाने में बहुत मदद करते हैं। नींबू का स्वाद खाने को अलग रंग दे देता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि यहीं नींबू आपके घर को भी अलग रंग दे सकता हैं। जी हाँ, नींबू की मदद से आप अपने घर की साफ़-सफाई को आसान बनाते हुए सुन्दर दिखा सकते हैं। आज हम आपको नींबू के उन्हीं तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने घर को सुन्दर बना सकते हैं और इसकी चमक को बढ़ा सकते हैं।

* सिंक साफ करने के लिए नींबू को नमक में निचोड़ कर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और उसको साबुन के घोल के साथ मिला कर सिंक की सफाई करें।

* खिड़कियों के शीशे, शीशे के दरवाजे और यहां तक कि अपनी कार के शीशों को भी नींबू की मदद से साफ कर सकते हैं।

* कूड़े के डिब्बे से बदबू हटाने के लिए नींबू के रस को अच्छी तरह से इसमें डालें और फिर ठंडे पानी से इसे धो दें।

* माइक्रोवेव को साफ करने के लिए एक कप पानी में नींबू के टुकड़े काटकर इसे माइक्रोवेव में 15 मिनट के लिए गर्म होने के लिए रख दें। इसके बाद इसे निकाल ने और माइक्रोवेव को किचन टॉवल से साफ कर लें। यह एक बार फिर से नया सा हो जाएगा।

* सब्जी काटने के चॉपिंग बोर्ड से फल और सब्जी के दाग हटाने के लिए नींबू के टुकड़े को इस पर रगड़ने से दाग और सब्जी की महक दोनों निकल जाएगी।