घर की सफाई के कुछ खास टिप्स

घर की सफाई रखना किसे नही पसन्द होगा , हर कोई चाहता है कि उनका घर सभी को साफ और सुन्दर नज़र आये।  घर में कुछ ऐसे वस्तुए होती है जिन्हें साफ़ करना बेहत मुश्किल होता है। ऐसे में घर के साथ साथ घर के सामनो को साफ़ करने के कुछ आसान तरीके है तो आइये जानते है कुछ आसान से टिप्स -


1. यदि चादर पर धूल छा रही है तो उसे साफ़ करने के लिए अपने हाथों को थोड़ा गीला कर के कपड़े पर फेर दें और फिर उस पर  जल्दी से  ब्रश लेकर हलके हाथो से साफ़ करे। इससे हलकी फुलकी धूल हट जायेगी। 

2.   यदि आप के घर में मेटल का डस्टबिन है तो आप आसानी से मेटल के कूड़ेदान की दुर्गंध समाप्त करने के लिए उसमें पुराने अखबार डाल कर आग लगा सकते है । इससे त्काल दुर्गंध ख़त्म हो जायेगी।

3. फ़िर्ज की बदबू दूर करने के लिए उसमे नीबू और संतरा काट कर रखे जिससे फ़िर्ज  में मौजूद बदबू ख़त्म हो जायेगी और पूरा फ़िर्ज महक जाएगा। 

4. किचन के फर्श को ब्लीचिंग पाउडर और सिरके से साफ़ करे। 

5. यदि घर के नलों पर सफेदी चढ़ गई है ,तो उस पर टूथपेस्ट रगड़ कर छोड़ दे इससे सफेदी धीरे धीरे हट जायेगी।

6. घर में चीटियों को दूर करने के लिए पानी में नमक डालकर पौछा करने से लाभ होता है। 

7. घर के सोफे , मोटे गद्दों पर बेसिग सोडा डाल कर थोड़ी देर छोड़ दे , फिर इस पर वेक्यूमक्लीन कर दे। 

8. रबड़ के खि‍लौनों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. उसके बाद साफ पानी से उन्हें धो लें। 

9. कांच के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे साफ करने के लिए रीठे के पानी का इस्तेमाल करे। 

10.यदि घर में मार्बल का फर्श है तो उसे साफ़ करने के लिए गुनगुने पानी में नर्म कपड़े से पोछा लगाकर  मार्बल की सफाई की जा सकती है।इससे मार्बल पीला भी नही पड़ता है।