ये आसान नुस्खे चमकाएँगे गैस के बर्नर को, दूर करेंगे उसका कालापन

अक्सर देखा जाता है कि लम्बे समय तक गैस के बर्नर के बने रहने से उसमे कालापन आने लगता हैं जो उसको बहुत ही गन्दा दर्शाता हैं। हांलाकि आप इसे रोज साफ़ करते हैं लेकिन फिर भी धीरे-धीरे इसका कालापन बढ़ता ही जाता हैं। ऐसे में इसकी सफाई करने और कालेपन से निजात पाने के लिए जरूरत होती है कुछ बेहतरीन नुस्खों को आजमाने की। आज हम आपको उन्हीं बेहतरीन नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में।

* बेकिंग सोडा

खाना बनाने हुए अक्सर चूल्हे पर सब्जी या अन्य कई चीजों के निशान पड़ जाते जो आसानी से साफ होने का नाम नहीं लेते। आप ऐसे में चूल्हे को साफ करने के लिए बेकिंग सोडे का छिड़काव करें। फिर थोड़ी देर रखने के बाद पानी से साफ कर लें।

* उबला हुआ पानी

अगर बर्तन से चिकनाई छुड़ानी हो या जमी हुई गंदगी साफ तो उसे गर्म पानी का इस्तेमाल करें। स्टोव की पूरी सतह पर उबलते पानी को डाल दें। पानी को तब तक यूं ही रहने दे जब तक यह कमरे के तापमान जितना ठंडा ना हो जाए। इससे खुद ब खुद छिकनाई व गंदगी साफ हो जाएगी।

* सेब का सिरका

एक कटोरी में आधा कप सेब का सिरका और पानी डालकर मिला लें। इस सॉल्यूशन में गैस बर्नर को रातभर डुबोकर रख दें। सुबह इस लोहे के ब्रश से साफ करें। इससे बर्नर एक बार फिर नए जैसे चमक जाएंगे। इसी तरह गैस को साफ करने के लिए भी उनमें सेब का सिरका डालकर रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह साफ करें।

* अमोनिया से करें सफाई

चूल्‍हे के बर्नर को साफ करने के लिए एक जिप वाले पैकेट में अमोनिया डालें। फिर उसमें रातभर के लिए बर्नर पैक करके रख दें। सुबह तक बर्नर पूरी से चमक उठेगा।