इस तरह बनाए जले हुए बर्तनों की सफाई को आसान, लौटेगी चमक

किचन में चमकते हुए बर्तन रखे हों तो किचन की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है।लेकिन कई बार-बार खाना बनाते समय वो जल जाते है, जिससे की बर्तन की चमक खो जाती है।औरसबसे बड़ी मुश्किल होती है ऐसे बर्तनों को साफ करने की। तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपके जले हुए बर्तन फिर से चमकेंगे।अच्छी बात ये है कि ऐसे बर्तनों को साफ करने के लिए आपको कुछ भी बाहर से खरीदकर लाने की जरूरत नहीं। घर में मौजूद चीजों से ही हम इन बर्तनों को आसानी से और कम समय में साफ कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा

जले हुए बर्तनों पर बेकिंग सोडा डालने के बाद उसके उपर नींबू का रस डालें। इसके बाद इस पर गर्म पानी डालकर स्टील स्क्रबर से रगड़ें। इससे जले हुए बर्तन फिर से चमकदार हो जाएंगे।

नींबू का रस

एक कच्चा नींबू ले लें और इसे जले हुए हिस्से में रगड़ें। फिर उसमें तीन कप गर्म पानी डालें। अब ब्रश से जले हुए दाग के निशान साफ करें। ये बहुत आसानी से साफ हो जाएगा।

प्याज


प्याज को काटकर उन्हें जले हुए बर्तन में पानी के साथ डाल कर उबाल लें। कुछ ही देर बाद बर्तन के जले हुए निशान उपर की ओर तैरने लगेंगे। जले हुए दाग निकालने का यह सबसे आसान तरीका है।

टमाटर का रस

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए टमाटर का रस काफी प्रभावशाली है। जले हुए बर्तन में टमाटर का रस और पानी मिलाकर गर्म करें। अब इसे रगड़कर साफ कर लें।

साफ्ट ड्रिंक

एल्यूमीनियम बर्तन में से जले के दाग निकालने के लिए उसमें साफ्ट ड्रिंक डालकर हल्की आंच पर गर्म करें। इससे दाग सॉफ्ट हो जाएगा। इसके बाद स्क्रबर से जले के निशान को साफ कर लें।