इन टिप्स के साथ करें ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग, महीने के बजट में होगी बचत

मध्यवर्गीय परिवार के लिए अपने घर का खर्चा नियत होता हैं जिसके अनुसार ही वे अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। ऐसे में सभी कोशिश करते हैं कि ग्रॉसरी शॉपिंग के दौरान ज्यादा से ज्यादा बचत की जा सकें ताकि महीने के बजट में अन्य चीजों के लिए इजाफा हो सकें। कोरोना के चलते आजकल ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग का चलन ज्यादा बढ़ गया हैं। लेकिन इसमें ध्यान नहीं दिया जाए तो सस्ती मिलने वाली चीज भी महँगी पड़ जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग के दौरान आप बचत कर पाएंगे।

कैशबैक वाले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें

आजकल बैंक द्वारा ऐसे कई क्रेडिक कार्ड मुहिया करवाए जाते हैं, जिन पर ग्रोसरी खरीदने पर आपको एक्सट्रा छूट व डिस्काउंड प्रदान किया जाता है। अगर आप हर महीने ऑनलाइन या फिर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो बैंक से कैशबैक वाले क्रेडिक कार्ड की मांग करें, इससे हर महीने आपको 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है।

एप्स का ध्यान रखें

हर बार की तरह एक ही एप्प से शॉपिंग करना भी ठीक बात नहीं है। कई बार अन्य किसी दूसरी एप पर आपके द्वारा खरीदी जाने वाली चीज 20-30 प्रतिशत सस्ते दाम पर मौजूद होती है। ऐसे में हर एप्प पर एक नजर जरूर डालें। अगर खरीदारी मॉल से जाकर करते हैं तब भी समय-समय पर मॉल बदलते रहें। इससे आपको ज्यादा फायदेमंद स्कीमस के बारे में पता चलता रहता है।

इंस्टेंट फूड न खरीदें

फ्रोजन फूड जहां सेहत के लिए नुकसानदायक होता है, वहीं यह आपके बजट पर भी असर डालता है। खासतौर पर छीले हुए मटर, लहसुन इत्यादि न खरीदें, हां किसी हद तक अदरक-लहसुन का पेस्ट फायदेमंद हो सकता है, मगर हो सके तो इन्हें साबुत ही लें।

सेल सेक्शन पर जाएं सबसे पहले

कई बार सामान खरीदने के बाद हमें सेल्स सेक्शन का ध्यान आता है। नार्मल सेक्शन पर जो 1 दाम पर जो चीज मिल रही होती है, वहीं दूसरी कंपनी की 2 चीजें आपको उसी दाम पर मिल जाती हैं। खासतौर पर कपड़े खरीदते वक्त सेल्स सेक्शन पर एक नजर जरूर डालें।

घर से लिस्ट बनाकर ही निकलें

लिस्ट बनाकर जाने से एक तो आपका समय बच जाता है, साथ ही आप फालतू सामान खरीदने से बच जाते हैं। कोशिश करें शॉपिंग पर बच्चों को साथ न लेकर जाएं, बच्चे अक्सर बेफजूल चीजों पर खर्चा करवाते हैं। उनके लिए कुछ ऐसा ले आए, जिनका इस्तेमाल वह सारा महीना करते रहें।