आजकल कारपेट घर के इंटीरियर में बहुत ही खास होता जा रहा है। सही कारपेट का चुनाव करना थोडा मुश्किल है, पर कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए तो यह काम काफी आसान हो सकता है। हमें टाइल और वुड फ्लोरिंग की तरह कारपेट को खरीदते वक्त भी बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।
* मार्केट जाने से पहले अपना बजट और कारपेट का प्रकार यानी किस कमरे के लिए आप को कैसा कारपेट चाहिए तय कर लें। इसके साथ ही कारपेट की अच्छी दुकान के बारे में भी पता कर लें। उस दुकान के स्टैन्डर्ड रेट को भी जान लें, ताकि ऐसा ना हो कि वहां पहुंच कर पता चले कि यह दुकान तो आप के बजट में है ही नहीं।
# कारपेट की बनावट और रंग कमरे की सजावट, लाइटिंग पर असर डालती है। यदि कारपेट चिकना और वैल्वेट का हो तो फौर्मल डाइनिंगरूम के लिए अच्छा लगता है।
# कमरे को हलका और प्रसन्नचित्त दिखाने के लिए चमकीले कारपेट का यूज करना चाहिए। चिकने कारपेट में फुुट प्रिंट्स और वैक्यूम माक्र्स रह जाते हैं।
# ऊबडखाबड फर्श के लिए रोएंदार लूप या फंदे वाला कारपेट लें। इससे सिले हुए कारपेट का आभास होता है और फर्श की ऊंचनीच नजर नहीं आती।
# कारपेट के धागे की एंठन पर गौर करें। यह जितना ज्यादा कसी हुई होगी, उतनी ही कम संभावना होगी उसके रोएं निकलने की। एक धागे में जितनी ज्यादा ऐंठन होगी रोयां उतना घना होगा और ऐसे में पैर के निशान कम दिखेंगे।
# सबसे ज्यादा परेशानी कारपेट की धुलाई करने में आती है। इसलिए मिट्टी, दागधब्बों से सुरक्षा करने वाले करपेट लेने का मन निश्चय कर लें। सुन्दर डिजाइन देख कर भ्रमित ना हों।
# आजकल बाजार में विभिन्न प्रकार के ऐसे कारपेट मिल जाते हैं जिन पर दागधब्बे कम लगते हैं यानी वे स्टेनफ्री होते हैं या धुलने में काफी आसान होते हैं। कम से कम ड्राइंगरूम के लिए तो ऐसे कारपेट ही सबसे अच्छे होते हैं।