फिश एक्वेरियम बढ़ाए घर की सुंदरता, वास्तुदोष भी होते है दूर

वास्तु की दृष्टि से घर में फिश एक्वेरियम रखना बहुत शुभ माना जाता है। इससे न केवल घर के वास्तुदोष दूर होते हैं बल्कि ये देखने में भी बहुत सुंदर लगता है। रंग-बिरंगी मछलियों का सुंदर सा एक्वेरियम ड्राइंग रूम में रखा हो, तो माहौल जीवंत हो उठता है। घर में एक्वेरियम रखना सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि अब यह एक आम बात हो गई है। हम आपको बता रहे है एक्वेरियम घर में रखने पर हमे किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए-

- रोज़ाना हर एक मछली को चेक करें, अगर कोई मछली मर गई हो तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें। मरी हुई मछली निकालने के लिए छोटे नेट का इस्तेमाल करें।इलेक्ट्रिक प्लग को चेक करें। घर में यदि छोटे बच्चे या दूसरे पालतू जानवर हों तो इस बात पर विशेष ध्यान दें।बचे हुए खाने को हर आधे धंटे में बाहर निकाल दें। इससे टैंक बिल्कुल साफ़ रहेगा।

- टैंक के पानी को वीकली बदल दें।टैंक के कंकड़ को भी साफ़ करें। इसके लिए कंकड़ साफ़ करने के लिए उपलब्ध क्लीनर का इस्तेमाल करें।

- हर महीने फिल्टर ट्यूब को साफ़ करें। ट्यूब साफ़ करने के लिए फिल्टर ब्रश का इस्तेमाल करें और ग्लास क्लीनर से टैंक का ग्लास साफ़ करें।

- एक मछली को क़रीब 3.8 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए आप यदि 10 मछलियां रखना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि टैंक की कैपेसिटी 38 से 40 लीटर की होनी चाहिए।

- छोटे टैंक की बजाय बड़े टैंक को साफ़ करना ज़्यादा आसान होता है, क्योंकि इसमें पानी ज़्यादा होता है, जिससे मछलियों की वेस्ट व गंदगी बड़े एरिया में फैलती है और इसका मछलियों पर उतना बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।ये भी ध्यान रखें कि टैंक में उतना ही खाना डालें जितना मछलियां एक बार में खा सकें।