गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत वर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ऐसे में घर की सजावट पर खास ध्यान दिया जाता है। ऐसे में थाली को भी अच्छे तरीके से सजाया जाये तो आपको तारीफ़ तो सुनने को मिलेंगी ही, लेकिन इसी के साथ गणपति जी भी प्रसन्न होंगे। इसलिए आज हम आपको गणेश आरती के लिए थाली की सजावट करने के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में...
* एक स्टील या ब्रास की थाली लीजिये। यदि आप उसे कलर कर सकती हैं तो थाली को पेस्टल कलर या फिर लाल रंग के पेपर को चिपका दें। इसे आध्यात्मिक रूप देने के लिये इसमें स्वास्तिक बना दें।
* अब थाली को किनारे की ओर रंग-बिरंगे नेट के कपडे़ से सजाएं। कपडे़ पर कुछ स्टोन और चमकते हुए सितारे भी लगा सकती हैं और फिर उसे थाली के किनारे चिपका सकती हैं।
* थाली में कुमकुम और चावल को अलग-अलग छोटी कटोरी में रखें। थाली में दीया, अगरबत्ती, मिठाई भी रखें।
* थाली को और भी अधिक डेकोरेट करना हो तो किनारों पर स्टोंस लगा दे। जिससे आपकी थाली बहुत ही सुंदर नजर आने लगेंगी।
* आज कल बाज़ार में छोटी छोटी मटकियो बहुत मिल जाएँगी। ऐसे में थाली में सामग्रियों को रखने के लिए मटकियो का भी प्रयोग किया जा सकता है।
* फूलो आदि से भी थाली की डेकोरेशन की जा सकती है।इसके लिए रंगे बिरंगे फूलो को शामिल किया जा सकता है।