स्पेनिश लुक बनाएगा आपके घर को आकर्षक, ले इन टिप्स की मदद

हर इंसान चाहता है कि अपने घर को आकर्षक बनाया जाए ताकि जो भी उसे देखे उसकी तारीफ़ किए बिना ना रह सकें। इसके लिए व्यक्ति अपने घर को अपने हिसाब से सजाता हैं और इसकी डेकोरेशन के लिए नए-नए आईडिया अपनाता हैं। अगर आप भी अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं तो स्पेनिश लुक ट्राई कर सकते हैं। जी हाँ, स्पेनिश लुक आपके घर को आकर्षक और अट्रेक्टिव बनाने में मदद करता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह से घर को स्पैनिश लुक दिया जा सकता हैं। जानते हैं इससे जुड़े कुछ क्लासी और डिफरेंट आइडियाज।


* घर को स्नैशिन लुक देने के लिए दीवारों पर टेक्चर पेंट करवाएं और उसके साथ ही वुडन फर्नीचर से अपने घर की सजावट करें। इसके साथ ही स्पैनिश लुक को कंपलीट करने के लिए क्लासी होम एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें।

* घर को स्पैनिश लुक देने के लिए बेबी ब्लू और क्रीम कलर कॉम्बिनेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा आप ब्राइट यैलो कलर कॉम्बिनेशन से भी अपने घर को स्पैनिश लुक दे सकते हैं। कमरे में इन दोनों में से रंग का पेंट करवा कर या फर्नीचर, कुशन से घर को सजा कर ब्लू अंड व्हाइट डैकोरेशन कर सकती हैं।

* स्पैनिश लुक के लिए घर में ट्रैडिशनल टाइल्स भी लगवाई जा सकती हैं। इसके लिए आप अलग-अलग टेक्चर और थीम्स भी चूज कर सकती हैं।

* घर में इंडोर गार्डन या प्लांट डैकोरेशन से भी घर को स्पैनिश लुक दिया जा सकता है।