कुछ लोगों को घर सजाने का शौक होता है, उन्हें हर जगह बिल्कुल डेकोरेटेड और प्रॉपर पसंद होती है। घर को सजाने का तरीका हर किसी को ठीक से नहीं आता और कभी - कभी सारे लोग घर को एक ही तरीके से सजा देते है जिससे उसमें कुछ भी नयापन नहीं लगता है। आज हम आपको घर सजाने के कुछ अनोखे तरीके बताएंगे, जिससे आपका घर दूसरों से अलग और अनोखा दिखेगा। जानिए इन खास तरीकों को
कंक्रीट से खूबसूरती से सजाएंछोटी वाली कंक्रीट से भी घर को सजाया जा सकता है। इसे किसी फ्लॉवर पॉट पर चिपकाएं या किसी वॉल पर डिजायन देकर चिपकाएं। इससे बिल्कुल अनोखा लुक आएगा लेकिन घर का माहौल नेचुरल लगेगा। घरों के कमरों में कोनों में बोनसाई लगाएं और घरों के दरवाजों के बाहर गमले रखें, इससे पूरे घर में ग्रीनरी लगेगी और लुक भी अच्छा आएगा।
सीपों से सजाएं घर को सीपों से सजाएं। समुद्र तट की सैर पर जब भी जाएं, वहां से सीपों से बनी घरेलू डेकोरेशन के सामान लाना कतई न भूलें। सीपों का इस्तेमाल घर में कई क्रिएटिव तरीकों से किया जा सकता है। जितने प्रकार से आपको घर में सीपों का इस्तेमाल समझ में आएं करें। सीपों का यूज कैंडिल स्टैंड के लिए करना सबसे अच्छा लगता है।
लाइट
घर की सजावट में सबसे ज्यादा जरूरी प्रॉपर लाइट का होना होता है। घर के कोनों में लाइट लगाएं। अलमारियों में कन्सील लाइट को लगाएं। हल्की और कम रोशनी की लाइट कमरे में अच्छी लगती है जिससे आंखों को सुकून और आराम मिलता है। डाईनिंग पर भी प्रॉपर लाइट रखें ताकि एक अलग सा फील आएं।
टेबल फ्रेम्स छोटे छोटे फैंसी डिनर टेबल फ्रेम्स से घर को सजाएं। विभिन्न आकार के ग्लास को डेकोरेटिव आइटम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है तो वाकई में घर की सजावट में चार चांद लगा देते है।
कांच में सामान को डेकोरेट करें
घर की क्रॉकरी से लेकर हर अच्छे और मंहगे सामान को कांच की अलमारियों में प्रॉपर सेट करें। उन्हें समय - समय पर साफ करते रहें और कभी - कभार उनको इधर से उधर भी कर लें ताकि घर में कुछ चेंज सा लगे।