कोरोना संकट / मॉल-मंदिर या ऑफिस से घर पर आए तो यूं करे कपड़ों को कोरोना फ्री

देश में अनलॉक 1.0 के दूसरे फेज़ की शुरुआत हो रही है। 1 जून को भारत सरकार ने लॉकडाउन 5.0 यानी अनलॉक 1.0 की शुरुआत की थी, जिसका दूसरा फेज आज से खुल रहा है। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर देशभर में शॉपिंग मॉल्स, होटल्स, रेस्टोरेंट्स और धार्मिक स्थल खोल दिए गए है। Covid-19 से सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसी चीजों का पालन किया जा रहा है। ऐसे में अगर हम बाहर निकलते है तो कपड़ों के साथ कोरोना को घर में ला सकते है। हालाकि, अभी तक इस पर कोई रिपोर्ट्स सामने नहीं आई है कि कपड़ों से कोरोना वायरस फैलता है या नहीं, लेकिन यह तो साफ है कि कपड़े कीटाणुओं का आसान घर बन सकते हैं। ऐसे में हमारे कपड़े भी कोरोना का घर बन सकते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे है जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपने कपड़ों को कोरोना वायरस फ्री कर सकते है...

अलग बास्केट में रखे कपड़े

बाहर से आएं तो अपने कपड़ों को एक अलग बास्केट या बाल्टी में रखें। अगर आप तुरंत कपड़ों नहीं धो सकते है ऐसी स्तिथि में कपड़ों को अन्य धुलने वाले कपड़ों के साथ न मिलाएं। जिस भी बाल्टी में कपड़ों को रखे उसको ऊपर से धक दे या अलग जगह पर रख दे। ध्यान रहे उन कपड़ों को कोई छुए नहीं। आप चाहे तो बाल्टी में पानी भरकर उसमें ऐंटीसेप्टिक लिक्विड या मल्टीयूज हाइजीन लिक्विड डाल सकते हैं और उसमें अपने कपड़ों को भिगों दें। इससे यह होगा कि पहने गए कपड़ों के कीटाणु दूसरे दूसरे कपड़ों के संपर्क में नहीं आएंगे।

गरम पानी का इस्तेमाल

कपड़ों को धोने के लिए गरम पानी का इस्तेमाल करें। पानी का टेंपरेचर करीब 55-60 डिग्री का होना चाहिए। यह कपड़ों से बैक्टीरिया को नष्ट करने में मदद करता है, साथ ही कपड़े भी ज्यादा अच्छे तरीके से साफ होते हैं।

केमिकल डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल

कपड़ों को धोते समय उसमें केमिकल डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल करें। ऐसी ब्लीच जिसमें क्लोरीन मौजूद हो, वह इसके लिए सबसे उपयुक्त है। ध्यान रहे इसे सीधे कपड़ों पर न डाले बेहतर होगा कि इसे डिटर्जेंट पाउडर के साथ मिलाकर, मशीन के सोप डिसपेंसर में डालें। अगर बाल्टी में कपड़े धो रहे हैं, तो मग में पहले इन्हें मिला लें, फिर उसे बाल्टी के पानी में मिलाएं और कपड़े भिगो दें।

मशीन को करें डिसइंफेक्ट

कपड़ों को धोने के बाद मशीन को डिसइंफेक्ट करना ने भूले। इसके लिए एक साफ कपड़ें को ऐंटीसेप्टिक लिक्विड या फिर केमिकल डिसइंफेक्टेंट में भिगा दें और फिर उससे मशीन को साफ करें। इसके बाद सादे पानी में भिगाए गए कपड़े से सफाई करें। अगर आपने बाल्टी का उपयोग किया है, तो उसे लिक्विट या पाउडर डिटरजेंट की मदद से अच्छी तरह साफ कर ले। मग और ब्रश को भी इसी तरह से साफ करें।

कपड़ों को अच्छी तरह सुखाएं

कपड़ों में नमी न रहने दें। उन्हें अच्छी तरह से सूखने दें। इसके लिए मशीन ड्राइअर का यूज करें और उसे कम से कम 2 मिनट तक स्पिन होने दें। इन कपड़ों को धूप में डालें और अच्छे से सूख जाने दें। ड्रायर न हो तो कपड़ों को हाथ से निचोड़कर, उन्हें धूप में सुखाएं। कपड़ों को तब तक फोल्ड कर वॉरड्रोब में न रखें, जब तक कि उनमें से पूरी नमी न चली जाए। दरअसल, जरा सी नमी भी रह जाने पर कपड़ों में कीटाणुओं का खतरा बना रहता है।