नींबू के छिलकों को न समझें बेकार, इन 6 स्मार्ट तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में नींबू का रस स्किन, शरीर और बालों के लिए फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ शरीर को ठंडक देता है बल्कि त्वचा पर निखार भी लाता है। साथ ही यह घर के सामानों में मौजूद फंगस और बैक्टीरिया को हटाता है और बदबू को भी दूर करता है। नींबू एक नेचुरल क्लीनज़र के रूप में काम करता है, जो घर के वातावरण को भी तरोताजा बनाता है। नींबू में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और कई अन्य प्रॉपर्टी होती हैं जो इसे एक बेहतरीन इंग्रेडिएंट्स बनाते हैं। अक्सर नींबू का रस निकालकर उसके छिलके को फेंक दिया जाता है, पर क्या आप जानते हैं कि इन्हें फिर से यूज करके कई काम आसान किए जा सकते हैं? नींबू के छिलकों में प्राकृतिक तेल पाए जाते हैं जो न केवल ताजगी देते हैं बल्कि स्किन और घरेलू चीजों की सफाई में भी मदद करते हैं। आप छिलकों को स्किन केयर, बर्तनों की सफाई और अन्य कई कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। छिलके एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं, जिससे इन्हें फिनिशिंग टच के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नींबू के छिलकों को सुखाकर पीस लें और उसका पाउडर बनाकर किसी टाइट कंटेनर में स्टोर करें। यह पाउडर फेस पैक, स्क्रब या क्लीनिंग मिक्स में यूज किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करें या फिर छिलकों को सीधे भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन 6 तरीकों से नींबू के छिलकों का उपयोग स्किन, बॉडी, बर्तन, होम अप्लायंसेज और कई अन्य जगहों पर किया जा सकता है।

स्किन व्हाइटनिंग बेनिफिट करता है:

नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड, विटामिन C और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज नेचुरल ब्लीचिंग और स्किन लाइटनिंग में यूज की जाती हैं। यह स्किन की ऊपरी परत पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे चेहरा साफ और ग्लोइंग बनता है। नींबू पोर्स को टाइट करता है, जिससे स्किन स्मूद और सॉफ्ट लगती है। आप इसके पाउडर को चीनी और नारियल तेल के साथ मिलाकर एक होममेड स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इसे फेस, ज्वाइंट्स और बॉडी के डार्क एरिया जैसे घुटनों, कोहनियों और अंडरआर्म्स पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। इससे स्किन की रंगत निखरती है और ब्लैकनेस कम होती है। इसके अलावा नींबू का छिलका पिंपल्स और एक्ने मार्क्स को हल्का करने में भी मदद करता है। इसके एंटीसेप्टिक गुण स्किन पर बैक्टीरिया नहीं पनपने देते, जिससे मुंहासों की समस्या में राहत मिलती है।

बर्तनों की सफाई में यूज:

नींबू और इसके छिलके, दोनों में नेचुरल एसिडिक नेचर होता है, जो उन्हें एक असरदार घरेलू क्लीनिंग एजेंट बनाता है। ये ग्रीस, ऑयल, जले हुए दाग और जंग को हटाने में बेहद कारगर हैं। नींबू के छिलकों को लिक्विड डिश वॉश के साथ मिलाकर स्क्रबिंग पैड की तरह इस्तेमाल करें — इससे बर्तन साफ और चमकदार हो जाते हैं। एक और असरदार तरीका यह है कि नींबू के छिलकों को एक कांच के बड़े कंटेनर में डालें और उसमें विनेगर मिलाएं। इस मिश्रण को दो हफ्तों तक ढककर रखें और समय-समय पर हिलाते रहें। यह एक नेचुरल मल्टी-सर्फेस क्लीनर बन जाएगा, जिसे आप किचन काउंटर, गैस स्टोव, सिंक और फ्रिज जैसी सतहों पर स्प्रे कर सकते हैं। नींबू के छिलकों से बना यह क्लीनर केमिकल फ्री होता है और इसमें ताजगी भरी खुशबू भी रहती है, जिससे घर महक उठता है।

माइक्रोवेव को साफ कर बदबू हटाता है:

अगर माइक्रोवेव में बार-बार खाना गर्म करने से तेल, मसालों और खाने की बदबू बस गई हो, तो नींबू के छिलके इस समस्या का बेहतरीन समाधान हैं। इसके लिए एक माइक्रोवेव सेफ बाउल लें, उसमें थोड़ा पानी भरें और बचे हुए नींबू के छिलकों को डालें। अब इस बाउल को माइक्रोवेव में 3-5 मिनट तक हीट करें। जब पानी उबलने लगेगा, तो नींबू की फ्रेश भाप पूरे माइक्रोवेव के अंदर फैल जाएगी, जिससे अंदर की गंध कम होने लगेगी और चिकनाई या जमी हुई गंदगी भी ढीली हो जाएगी। इसके बाद माइक्रोवेव को बंद करें, कुछ मिनट रुकें और फिर एक सूती या माइक्रोफाइबर कपड़े से अंदर अच्छे से पोंछ लें। नींबू के छिलकों से साफ किया गया माइक्रोवेव न सिर्फ चमकने लगेगा बल्कि उसमें से ताजगी भरी खुशबू भी आएगी, जिससे अगली बार खाना गर्म करते समय किसी भी तरह की गंध महसूस नहीं होगी।

फ्रिज से बदबू करें दूर:

फ्रिज से आने वाली अजीब गंध आपकी भूख को मार सकती है, लेकिन नींबू के छिलके इस परेशानी को भी आसानी से हल कर सकते हैं। नींबू के छिलकों में मौजूद नेचुरल सिट्रस ऑयल और एंटीबैक्टीरियल गुण फंगस और बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं जो बदबू का मुख्य कारण होते हैं। फ्रिज को खाली करें, और एक बाउल में 6-7 नींबू के छिलके पानी में डालकर कुछ देर रखें। फिर इस पानी से पूरे फ्रिज को अच्छी तरह साफ करें। इससे फ्रिज की सतह से गंदगी और बदबू दोनों हट जाएंगी। आप चाहें तो नींबू के सूखे छिलकों को एक छोटे खुले बाउल में रखकर फ्रिज में एक कोने में भी रख सकते हैं — यह एक नैचुरल डिओडोराइज़र का काम करेगा। यह न सिर्फ बदबू को सोखता है बल्कि खाने की ताजगी बनाए रखने में भी मदद करता है। साथ ही फ्रिज की हवा को भी ताजगी से भर देता है।

रेगुलर ऑयल बनाएं:

नींबू के छिलकों से एक बेहतरीन नेचुरल ऑयल तैयार किया जा सकता है, जो स्किन और बालों दोनों के लिए फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं, वहीं इसके ऑयली गुण त्वचा को मुलायम और हाइड्रेटेड बनाए रखते हैं। इस ऑयल को तैयार करने के लिए नींबू के छिलकों को अच्छे से धोकर सुखा लें और किसी कांच के जार में डाल दें। फिर इसमें कोकोनट ऑयल, ऑलिव ऑयल या जोजोबा ऑयल डालें और जार को 1 से 2 हफ्तों तक किसी गर्म या धूप वाली जगह पर रखें। इस दौरान जार को रोजाना हल्का हिलाएं ताकि नींबू के तत्व अच्छी तरह से तेल में घुल जाएं। तैयार होने के बाद इस तेल को छानकर किसी टाइट कंटेनर में स्टोर करें। यह तेल बालों में लगाने से डैंड्रफ कम करता है, स्कैल्प को साफ करता है और बालों में चमक लाता है। स्किन पर लगाने से यह नमी बनाए रखता है और त्वचा को स्वस्थ बनाता है। इतना ही नहीं, इस ऑयल को सलाद, मैरिनेशन या किसी भी व्यंजन की ड्रेसिंग में फ्लेवर और खुशबू के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

फेस पैक बनाएं:


ऑयली स्किन वालों के लिए नींबू के छिलकों का फेस पैक बेहद असरदार हो सकता है। इसमें मौजूद नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट और सिट्रिक एसिड त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने, डार्क स्पॉट्स को हल्का करने और पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं। फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच लेमन पील पाउडर में एक चम्मच बेसन मिलाएं और उसमें गुलाब जल या दही डालकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें। नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह पैक त्वचा को टाइट करता है, उसमें प्राकृतिक चमक लाता है और स्किन टोन को सुधारता है। इसके अलावा यह टैनिंग कम करने और पोर्स को क्लीन करने में भी सहायक है।