ऑफिस या घर में कबूतरों से है परेशान तो करे ये आसान उपाय, मिलेगा छुटकारा

कबूतरों को कभी-कभार देखना सभी को पसंद हैं लेकिन कोई नहीं चाहता है कि कबूतर उनके घर या बिल्डिंग पर आकर बैठे। क्योंकि कबूतर घर को गंदा करने के साथ आवाज भी बहुत करते हैं जो वहाँ रहने वालों की परेशानी का कारण बनते हैं। इन्हें कितना भ भगाया जाए वापस आकर उसी जगह पर बैठ जाते हैं। अगर आपको भी इसी समस्या से परेशान होना पड़ता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी इस परेशानी को हल कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* शहद

जहां पर भी कबूतर अक्सर बैठते हों, जैसे बालकनी या छज्जे आदि पर थोड़ा सा शहद फैला दें। इससे कबूतर उस जगह पर नहीं बैठेगें क्योंकि उन्हें चिपचिपा पदार्थ नहीं पसंद है।

* काली मिर्च का पाउडर


बालकनी या छत पर काली मिर्च छिड़क कर भी आप उन्हें भगा सकते हैं। मिर्च का पाउडर काली मिर्च पाउडर की ही तरह आप मिर्च के पाउडर का छिड़काव भी उसी जगह पर कर सकते हैं, जहां पर कबूतरों की टोली बसी हुई है।

* पानी का छिड़काव

जैसे ही आप देखें कि कबूतर आ कर बालकनी में बैठ गया है, वैसे ही उस पर पाइप या बाल्टी से पानी डाल दें।

* शीशे का प्रयोग

आप कबूतर को शीशा दिखा कर डरा कर भगा सकती हैं। शीशे में जब वह अपनी परछाई देखेगा तो वह डर कर भाग जाएगा।

* सफेद चावल

पके हुए चावल कपूतर का पेट खराब कर सकते हैं क्योंकि इनमें स्टार्च होता है। तो अगर कबूतरों को भगाना हो तो उन्हें पके चावल डाल दीजिये। घर पर एक कुत्ता पाल लीजिये अगर घर में कुत्ता या बिल्ली रहेगी तो कबूतरों का टिकना रूक जाएगा।

* प्लास्टिक के जानवर

आप बाजार से प्लास्टिक का सांप या उल्लू खरीद कर बालकनी में रख सकते हैं। कबूतरों को इन दोनों चीजों से बहुत डर लगता है। इन्हें पास में बैठा देख कर वह डर जाएंगे।