भारत देश में सभी त्यौहार बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाये जाते है। ऐसे में घर की साज सज्जा करना बहुत जरूरी होता है। इस बार गणेश चतुर्थी का त्यौहार 13 सितम्बर को मनाया जाने वाला है। तो ऐसे में गणपति बप्पा को घर लाने से पहले घर की साफ़ सफाई के साथ साथ सजावट बहुत जरूरी है। पूजा के दिन तो वैसे ही समय का अभाव रहेगा, इसी वजह से आपको अभी से ही थोडा थोडा कर के सफाई आरम्भ कर देनी चाहिए। आज हम आपको कुछ तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपने घर की सफाई अच्छे से कर सकते है, तो आइये जानते है इस बारे मे...
* घर में गणपति बप्पा को लाने से 5-7 पहले ही घर की सफाई से शुरुआत कर देनी चाहिए। इससे आप अंतिम समय तक काम के भार से बच जाएँगी।
* घर पर वैसे ही बहुत से काम होते है। इसके लिए आपको एक लिस्ट तैयार करनी चाहिए। जिसमे आपको जो जो काम करने है उन सबको लिख लो और उसके बाद जो भी होते चला जाये उसे मार्क करते जाओ। इससे काम करना आसान हो जायेगा।
* काम करने की समय सीमा को निर्धारित करे। जो काम आज के लिए चुना है उसे आज केर दिन में ही पूरा कर दे ताकि दुसरे दिन के लिए भर न पड़ा रहे।
* घर में सबसे जरूरी होता है किचन क्यूंकि उसी में ही भोजन पकाने की प्रक्रिया पूरी नही होती है। ऐसे में किचन को साफ़ करना भूले।
* घर को सजाने के लिए अपनी रचनात्मकता का उपयोग करें तथा अपने परिवार के सदस्यों की सहायता से अपने घर को फूलों, सजावट के सामानों और लाइट्स आदि से सजाएँ तथा अपने जीवन और घर में समृद्धि और आनंद लाने के लिए तैयार हो जाएँ।