नेलपेंट किसी भी महिला के श्रृंगार में काम आने वाली महत्वपूर्ण वस्तु हैं जो उनके नाखूनों और हाथों की खूबसूरत को बढाने का काम करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह नेलपेंट आपके घर में रोजमर्रा के कामों को भी आसान बना सकती हैं। जी हाँ, आज हम आपके लिए नेलपेंट से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से घर के कई कामों को करने में आसानी होती हैं। तो आइये जानते हैं नेलपेंट के इन टिप्स के बारे में।
* काम करते समय कई बार स्किन पर हल्की-सी खरोंच आ जाती है। जिससे खून भी निकलना शुरु हो जाता है। खून को तुरंत बंद करने के लिए आप इस पर नेल पेंट लगा सकते हैं। इससे बहुत जल्दी खून बंद हो जाएगा।
* स्किन पर हल्की खुजली हो रही है तो इसके लिए भी नेल पॉलिश से काम लिया जा सकता है।
* कुछ लोगों की स्किन बहुत सैंसीटिव होती है। ऑर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनते ही उनकी स्किन पर रैशेज पड़ने शुरू हो जाते हैं। इसके लिए ज्वैलरी के पिछली तरफ नेल पेंट लगा कर सूखने दें और फिर इसके बाद ज्वैलरी पहनें। इससे इंफैक्शन नही होगी।
* शूज में कई बार फीते पहनने में मुश्किल होती है। इसके छेद में जूता आसानी से नहीं जाता। इस काम को आसान करने के लिए फीतों पर थोड़ी- सी नेल पेंट लगा लें। इसे सूखने दें और फिर फीते जूतों में फीट करें।
* सिलाई मशीन की सूई में धागा डालना हो तो इससे अच्छी खासी परेशानी हो जाती है। धागे को सूई में आसानी से डालने के लिए धागे पर नेल पेंट लगाएं और 1 मिनट सूखने दें। इसके बाद इस धागे को सूई में डालें। आसानी रहेगी।
* किसी कपड़े पर नेल पेंट लग जाए तो इसे छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इस दाग पर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगाएं, इसके तुरंत बाद कपड़ों को अच्छी तरह से धो लें। इससे दाग आसानी से हट जाएगा।