गर्मियों का है यह सबसे जरूरी काम

गर्मिया मतलब चिप चिप कर देने वाला मौसम I इस मौसम मे सभी को एसी की जरूरत रहती है I ऐसे मे उसकी सफाई का भी ख्याल रखना पड़ता है I हर कोई गर्मी से बचने के लिए एसी की जरूरत को समझता है I एसी को समय रहते साफ नहीं करेंगे तो इससे हवा भी शुद्ध नहीं आएगी और इसके खराब होने का भी डर रहता है। गर्मियों की शुरूआत में ही इसे साफ कर लेना चाहिए।तो आइये जानते है एसी क साफ़ करने तरीके बारे मे ........

1. एयर कंडीशन को साफ करने के लिए सबसे पहले इसके फिल्टर को निकालें। इस पर जमी मिट्टी को टूथ ब्रश से साफ करें।

2. फिल्टर के ऊपर डिट्रजेंट का घोल डालें और गर्म पानी में डुबो दें।कुछ देर के बाद गर्म पानी में से निकालें और ब्रश से अच्छी तरह साफ करें। फिल्टर को साफ करने के बाद सूखने के लिए रख दें।

3. इसके बाद एयर कंडीशनर से आगे की ग्रिल और बोेल्ट्स को निकाल कर रखें। एयर कंडीशनर की मोटर को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। ध्यान रखें मोटर पर पानी न पड़े नहीं तो यह खराब हो जाएगा।

4. किसी गिले कपड़े या टीशू पेपर से पंखे के ब्लेड अच्छे से साफ करें। ब्लेड को साफ करने के बाद इन पर थोड़ा-सा तेल लगा दें ताकि यह बेहतर ढंग से काम करें।

5. एसी के सारे पुर्जों की सफाई करने के बाद इसे कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें ताकि यह अच्छे से सूख जाए। एयर कंडीशन के सारे पार्ट्स को अपनी जगह पर फिक्स करें और इसे चला कर देखें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।