खास एक्सेसरीज इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, बर्तन किचन को अलग लुक देने में काफी मदद करती हैं, मार्केट में कई तरह के डिजाइन, कलर और टेक्सचर में एक्सेसरीज मौजूद हैं जो किचन की सजावट का अहम हिस्सा बन रही हैं। कुकिंग पैन्स, प्लेट, टी-सेट, ग्लास और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के साथ ही अब एक मॉडर्न किचन पूरा होता है। हम आपको बताएंगे आप इन चीजों का कैसे यूज़ करके अपने किचन को सजा सकती हैं।-
पाइन कोन एक्सेसरीजपाइन कोन मटेरियल से बनी किचन एक्सेसरीज का इस्तेमाल किचन में करके आप किचन को नया लुक दे सकते है। इसमें आपको अलग- अलग साइज के जार मिल जाएंगें, साथ ही इनके ऊपर सख्त मटेरियल से फ्लोरल डिजाइन बनाए जाते है। इन्हें डाइनिंग टेबल व शेल्व्स पर रख कर नया व परफेक्ट लुक किचन को मिलेगा।
हैंड पेंटेड एक्सेसरीजमॉड्यूलर किचन प्रोडक्ट्स को नया लुक देने के लिए उन्हें हैंड प्रिंटेड फ्लोरल पैटर्नदिया जा रहा है। हैंड प्रिंटेड सेट में अक्सर चार जार, दो सॉल्ट-पेपर बॉटल्स और तीन ऑइल स्टोरेज बॉटल्स मिलती हैं। मजबूत कांच के इस सेट पर स्टेनलेस स्टील के ढक्कन होते हैं जिससे इनकी मजबूती और बढ़ जाती है। कांच की प्लेन बर्नियों को ऑइल पेंट की मदद से खुद भी पेंट कर सकते हैं।
फाइबर स्पूनकिचन को ब्राइट व कलर फुल लुक देने के लिए आप कलरफुल फाइबर स्पून का इस्तेमाल कर सकते है। वेजीटेबल स्पून, पिज्जा कटर और पीलर आदि के लिए स्टील की जगह इनका इस्तेमाल कर सकते है। इतना ही नहीं हैंगर की मदद से आप इन्हें आसानी से हैंग कर सकते है।
टोस्टरबॉइलर-इस मशीन में टोस्टर के साथ स्टेनलेस स्टील बॉइलर भी अटैच है, तो एक ही वक्त पर दो आइटम तैयार किए जा सकते हैं। खासकर सुबह के समय जब नाश्ता टेबल पर लगाने की जल्दी होती है।
वेस्टर्न ग्लासवेयरजूस या कुछ ओर लिक्वड सर्व करने के लिए बड़े साइज के गिलास, जग या मग्स का इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर घरों में गिलास के बने हुए प्लेन बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है। इनकी जगह पर सितारों के डिजाइन, बुलियन हेड का इस्तेमाल कर सकते है।