Diwali 2021 : नहीं जा रहे हैं शीशे के जिद्दी दाग, इन 7 तरीकों से मुश्किल होगी आसान

दिवाली का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस त्यौहार के आने से पहले घरों में साफ़-सफाई की जाती है और घर का कोना-कोना चमकाया जाता हैं। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता हैं शीशे की सफाई में जिसपर लगे जिद्दी दाग आसानी से नहीं हटाए जाते हैं। ऐसे में आपके काम को आसान बनाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से शीशे पर लगे जिद्दी दाग आसानी से हटाए जा सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने घर की खिड़कियां, दरवाजें आदि के शीशे मिनटों में चमका सकते है।

सिरका


आप शीशे को चमकाने के लिए सिरका इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए स्प्रे बोतल में गुनगुना पानी और 1-2 चम्मच सिरका मिलाएं। फिर शीशे पर इसे स्प्रे करें। बाद में साफ कपड़े से इसे पोंछ लें। इससे आपके शीशे पर जमा गंदगी साफ हो जाएगी।

टूथपेस्ट

आप शीशों को चमकाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकती है। इसकी मदद से आपके कांच पर लगे जिद्दी दाग मिनटों में साफ हो जाएंगे। इसके लिए थोड़ी सी टूथपेस्ट को शीशे पर लगाकर हाथों से फैलाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में गीले कपड़े या स्पंज से इसे साफ कर लें। इससे आपके शीशे एकदम नए जैसे चमक उठेगे। मगर इस बात का ध्यान रखें कि आपको सिर्फ सफेद टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करना है।

नींबू


शीशे के जिद्दी दाग हटाने के लिए आप नींबू इस्तेमाल कर सकती है। नींबू में मौजूद एसिडिक गुण किसी भी चीज पर लगे दाग हटाने में कारगर होते हैं। इसके लिए स्प्रे बोतल में पानी भरकर 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इसे शेक करके शीशे पर स्प्रे करें। बाद में टिशू पेपर से साफ कर लें।

टेलकम पाउडर


शीशे को पानी से पोछने के बजाय टेलकम पाउडर छिड़ककर इसे पोछने से यह जल्दी साफ हो जाता है और इसपर दाग भी नहीं पड़ते हैं। इसके बाद थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर ही इसे छुएं, नहीं तो उंगलियों के निशान पड़ सकते हैं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा खाना बनाने के साथ घर की सफाई करने में भी फायदेमंद माना जाता है। आप इसकी मदद से घर के शीशे साफ कर सकती है। इससे कांच पर जमा गंदगी अच्छे से साफ हो जाएगी। इसके लिए गुनगुने या ताजे पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं। इसके बाद किसी मुलायम कपड़े या स्पंज को पानी में डुबोकर शीशे की सफाई करें। इससे आपके कांच पर लगे दाग-धब्बे साफ हो जाएंगे।

अखबार


कांच को साफ करने में अखबार भी बेहद कारगर मानी गई है। इसके लिए अखबार के टुकड़े की बॉल बनाकर उसे पानी में हल्का डुबोएं। अब इसे हल्के हाथओं से शीशे पर घुमाते हुए उसे साफ करें। इससे आपके घर के शीशे एकदम नए जैसे चमक जाएंगे।

शेविंग क्रीम


अगर आपके शीशे में पानी के पुराने दाग हैं जो बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं हट रहे हैं तो आप उनको शेविंग क्रीम से हटा सकती हैं। इसके लिए आपको एक फोम में मटर के दाने के बराबर शेविंग क्रीम ले कर उसे पूरे शीशे में पानी की मदद से फैलाएं। जब झाग बनने लगे तो उसे साफ कपड़े से पोछ दें। शीशे पर लगे पानी के जिद्दी दाग मिट जाएंगे।