अपने पुराने Outfits को दें नया लुक इन आसान तरीकों से

हर त्यौहार पर आपका लुक कुछ खास हो और आप सबसे खास दिखें वहीं जेब हर त्यौहार पर नई ड्रेस या ज्वैलरी के लिए इजाजत नहीं देती। अगर आप भी ऎसी ही किसी उलझन में हैं तो हम आपकी उलझन सुलझा देते है आप किस तरह त्यौहारों में अपने पुराने कलेक्शन से खुद को नया लुक दे सकते हैं। हम सभी की वार्डरोब कपड़ों से भरी रहती है, फिर भी हमें हमेशा यही लगता है की हमारे पास पहनने के लिए कपड़ें नहीं है। तो आखिर इतने कपड़े किस काम के हैं। उनमें से कुछ कपड़े तो हम पहनते ही हैं लेकिन कई ऐसे होते हैं, जो हमने कई बार पहने होते हैं और अब उन्हें पहनने का मन नहीं करता है। साथ ही कुछ कपड़े काफी पुराने भी होते हैं। अब इतने कपड़ों को बेकार करने से अच्छा है, क्यों न इन में से ही नया आउटफिट बनाया जाए। तो आइये हम बताते हैं आपको कि आप अपने पुराने कपड़ों को नया लुक किस तरह से दें।

* मिक्स एंड मैच : हारों पर मिक्स एंड मैच ट्राइ करने के लिए आपके लिए सबसे आसान तरीके है कि इस समय चलन में क्या चल रहा है उसकी पूरी जानकारी लें। हेयरस्टाइल, मेकअप आदि के ने ट्रेंड की जानकारी जुटाने के बाद उनके अनुसार आप अपने पुराने कलेक्शन का इस्तेमाल करें, इससे आपका प्रयोग फैशनेबिल दिखेगा। पुराने और नए के मिक्स एंड मैच के दौरान हमेशा ध्यान रखें कि आप जो भी पहनें उसमें आप आराम महसूस करें। यह बात केवल किसी नए प्रयोग के लिए ही नहीं बल्कि सामान्य तौर पर भी ड्रेसिंग पर लागू होती है।

* ब्लीच
: अगर टॉप या लोअर हल्के रंग का है तो उसे डाई करा लें। अपनी इच्छानुसार या तो नीचे से आधा कपड़ा डाई करें या ऊपर से। आप चाहें तो एक ही टॉप को दो अलग-अलग रंगो में भी डाई कर सकती हैं। बाज़ार में कपड़े रंगने कि डाई बड़ी आसानी से मिल जाती है या फिर आप किसी डायर से भी ऐसा करवा सकती हैं। अगर कपड़ा गहरे रंग का है जैसे डेनिम शर्ट या जीन्स या शॉर्ट्स तो उसे डाई कि जगह ब्लीच करे।

* बार्डर या लेस का कमाल : ये ट्रिक आप किसी छोटे टॉप की लेंथ को बड़ा करने के लिए या प्लेन टॉप को फैंसी बनाने के लिए आज़मा सकती हैं। बस ध्यान रखें कि आउटफिट व बार्डर/लेस के कलर आपस में मेल करते हो।

* ज्वैलरी पुरानी रूप नया :
अपनी पुरानी ज्वेलरी का ज्वेलरी बॉक्स निकालें और कुछ नया प्रयोग करें। मसलन किसी नेकलेस के कंट्रास्ट या मैच के साथ कोई दूसी ईयर रिंग्स या फिर आपकी पोशाक से मैच करती किसी पुरानी ज्वेलरी में थोडे से बदलाव। ध्यान रहे कि पुरानी ज्वेलरी का प्रयोग करते वक्त उसे बहुत हेवी न होने दें। पुरानी ज्वेलरी जितनी सिंपल रहेगी, उतनी ग्रेसफुल दिखेगी।

* जोड़ का स्टाइलिश जुगाड़ : पुराने शॉर्ट्स या टॉप (या कुर्ते) से नया लुक देने के लिए आप उनपर अपनी किसी दूसरे कुर्ते, टॉप या साड़ी का patch लगा सकती हैं। जैसे शॉर्ट्स की एक साइड पर लेस या किसी डिज़ाइन का patch लगा सकती हैं, टॉप पर योक की तरह किसी साड़ी का पीस patch कर सकती हैं। अगर आपकी जीन्स बहुत ज़्यादा उधड़ गई हो, तो उधड़े हिस्से के नीचे ब्राइट रंग का हिस्सा patch करके उसे नया स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।