नींबू सिर्फ खाने का स्वाद के साथ साथ सोंदर्य को बढ़ाने के काम में भी आता है लेकिन क्या आप जानते है नींबू का उपयोग घर को चमकने के लिए भी किया जाता है। यह प्राक्रतिक ब्लीच है जो घर की सभी चीजों को चमकाने का कार्य करता है। इसके इस्तेमाल से बर्तनों की चमक से लेकर कूड़ेदान की बदबू को दूर किया जा सकता है। आज हम आपको नींबू के उपयोग से कौन कौन सी चीजों की सफाई की जा सकती है इस बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में...
* माइक्रोवेव को साफ करने के लिए एक कप पानी में नींबू के टुकड़े काटकर इसे माइक्रोवेव में 15 मिनट के लिए गर्म होने के लिए रख दें। इसके बाद इसे निकाल ने और माइक्रोवेव को किचन टॉवल से साफ कर लें। यह एक बार फिर से नया सा हो जाएगा।
* सब्जी काटने के चॉपिंग बोर्ड से फल और सब्जी के दाग हटाने के लिए नींबू के टुकड़े को इस पर रगड़ने से दाग और सब्जी की महक दोनों निकल जाएगी।
* सिंक साफ करने के लिए नींबू को नमक में निचोड़ कर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और उसको साबुन के घोल के साथ मिला कर सिंक की सफाई करें।
* खिड़कियों के शीशे, शीशे के दरवाजे और यहां तक कि अपनी कार के शीशों को भी नींबू की मदद से साफ कर सकते हैं।
* कूड़े के डिब्बे से बदबू हटाने के लिए नींबू के रस को अच्छी तरह से इसमें डालें और फिर ठंडे पानी से इसे धो दें।