आपके बैडरूम को आकर्षक बनाएंगे बेड के ये लेटेस्ट डिज़ाइन

दिनभर काम करने के बाद जब हम रात को सोने जाते हैं तो बैड पर लेटते ही सारी थकान उतर जाती है। ऐसे में अगर बिस्तर अच्छा हो तो मन को और भी शांति मिलती है। हालांकि आजकल लोग अपने कमरे को सजाने के लिए अलग-अलग डिजाइन्स के बेडरूम चूज कर रहे हैं। हम भी आज आपके लिए लेटेस्ट बैड के कुछ ऐसे डिजाइन्स दिखाएंगे, जो ना सिर्फ कमरे को मॉर्डन लुक देंगे बल्कि इनके ऊपर सोने से आपकी सारी थकान भी दूर हो जाएगी।

हैगिंग बैड

हैगिंग बैड झूले की तरह होते हैं, इसके नीचे थोड़ी-सी स्पेस होती है। आप इसे राउंड शेप में भी पसंद कर सकते हैं।

लाइट्स वाले बैड

आजकल लाइट्स वाले राउंड बैड का ट्रैंड भी खून देखने को मिल रहा है, जो आपके कमरे की काया बदल देंगे और रात में आपको एक्स्ट्रा लाइट जलाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

सोफा कम बेड

माडर्न जमाने की बात करें तो आपको एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिजाइन में सोफा सेट मिल जाएंगे। इसके साथ सोफा कम बेड लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। ऐसा सोफा रखने से कमरे में जगह भी अधिक मिल जाती है।

वाटर बेड

वाटर बेड डिज़ाइन में बेड को थोड़ा कर्व लुक देकर पानी से भरे गद्दों के साथ जोड़ा जाता है। ये बेड ज्यादातर गर्मी वाली जगहों पर काम आते हैं।इसके अलावा बीमार लोगो के लिए भी ये बेड आरामदायक माने जाते हैं।

बेड खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

बेड का रंग और डिजाइन कमरे के पैंट और कर्टन से मैच करता ही रखें। कमरे की रेंज के हिसाब से बेड चूज करें।