कीमती आभूषण पर मेहनत की कमाई खर्च करने के बाद उनकी उचित ढंग से रखना व देखभाल करना जरूरी है। गहने भले ही लंबे समय तक साथ देते हैं, पर सही सार-संभाल न हो पाने के कारण उनकी खूबसूरती कम हो जाती है। चांदी रखी-रखी काली पड़ जाती है तो सोने का निखार कम हो जाता है। धूल मिट्टी की परत मोती और नगों की दूधिया चमक को कम कर देते हैं। आजकल के ज़माने में ज्वेलरी उतनी ही जरुरी है जितनी की आपके कपडें। लेकिन कई बार समय के आभाव और देखरेख में लापरवाही करने की वजह से वह खराब होंगे लगते है। ऐसे में उनकी देखरेख करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। इसीलिए आज हम आपको ज्वेलरी साफ़ करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे है।
सोने के गहनेसोने के गहनों को साफ करने के लिए पहले उन्हें साफ कपड़े से पोंछ लें। फिर चुटकी भर हलदी लगा कर मलमल के कपड़े से हलका रगड़ें। गहने साफ हो जाएंगे।
सफाई से पहले ध्यान रखेंअगर गहनों में नग लगे हैं तो पहले यह देख लें कि कोई टूट-फूट या कोई नग ढीला न हो। नग जड़े गहनों को देर तक पानी में न छोड़ें। पानी या अन्य सॉल्यूशन कट्स के बीच में जाकर नग को ढीला कर सकते हैं। ज्वेलरी के मैटीरियल के बारे में सही जानकारी न होने पर पहले एक छोटे से हिस्से को साफ करके देख लें। गहनों को हमेशा हल्के हाथ से साफ करें।
डिश सोप से सफाईएक कटोरी में गरम पानी ले कर उस में लिक्विड डिटर्जैंट की कुछ बूंदें डाल कर मिलाएं। बेहतर परिणाम के लिए सोडियम फ्री सैल्टजर या क्लब सोडे का इस्तेमाल कर सकती हैं। कभी भी बहुत ज्यादा उबलते पानी का उपयोग न करें। खासकर तब जब आप के गहने नाजुक और कीमती रत्नों से जड़े हों। सोने के गहनों को डिटर्जैंट के पानी में 15 मिनट तक भिगोए रखें ताकि गरम डिटर्जैंट का पानी गहनों की दरारों में घुस कर वहां जमी गंदगी को ढीला कर दे। फिर नर्म दांतों वाले टूथब्रश से साफ करें। वैसे गहनों की सफाई के लिए विशेष ब्रश मिलते हैं। उन का प्रयोग करें तो बेहतर होगा। गहनों को गोल्ड क्लीनिंग लिक्विड से भी साफ कर सकती हैं, जो बाजार में आसानी से उपलब्ध है।
एल्युमीनियम फॉइलएक कटोरे के भीतरी हिस्से को एल्युमीनियम फॉइल से कवर कर लें। कटोरे में गर्म पानी डालें और उसमें एक चम्मच ब्लीच फ्री कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट पाउडर डालें। अब उस घोल में चांदी के गहने रखकर एक या दो मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद उन्हें साफ पानी से धोएं और हवा में सूखने दें। खासतौर पर चांदी के गहनों को यह तरीका एकदम नया सा बना देगा।
मोती के गहनेसफेद चमकदार मोती हर किसी का मन मोह लेते हैं। मगर यदि इन की साफसफाई और रखरखाव ठीक से न किया जाए तो ये अपनी चमक खो देते हैं। मोती पर कोटिंग की जाती है, जिस का नमी के कारण निकलने का खतरा रहता है। मोती के गहनों को खरीदते ही उन पर ट्रांस पैरेंट नेलपौलिश की परत चढ़ा दें तो वे जल्दी काले नहीं पड़ते। मोतियों के गहनों को रुई में स्प्रिट लगा कर साफ करने से उन में चमक आ जाती है।अगर मोती गंदे हो जाएं तो उन्हें मलमल के कपड़े को गीला कर के उस से साफ करें। उन्हें कभी मोटे कपड़े से साफ न करें। वरना उन में लगी कोटिंग छूट जाएगी।