कॉटन की चादर को बनाएं रखें नया, ले इन 4 टिप्स की मदद

हर महिला चाहती है कि उसका घर साफ़-सुथरा और चमकता हुआ रहे। घर की सभी चीजें बिल्कुल नई लगे, खासकर बेडशीट। जी हाँ, हर महिला चाहती है कि बिस्तर पर बिछाई जाने वाली कॉटन की चादर काम में लेने के बाद भी नई लगे। इसके लिए वे समय-समय पर चादर की सफाई और धुलाई करती रहती हैं, लेकिन समय के साथ इनमें कड़कपन और फीकापन आने लग जाता हैं। ऐसे में इसको नया बनाए रखने के लिए आपको हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

* बेकिंग सोडा

1 चम्मच बेकिंग सोडा को आधी बाल्टी पानी में डालें। अब चादर को इसमें भिगो दें। थोड़ी देर के बाद इसको बिना किसी डिटर्जेंट के गुनगुने पानी से धो लें। इससे चादर मुलायम बनी रहेगी।

* सिरका

चादर को मुलायम बनाने के लिए सिरके का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ठंडे पानी में एक चम्मच सिरका डालकर चादर को उससे धो लें।

* धूप में सुखाएं

डिटर्जेंट से धोए बिना चादर को धूप में सुखा दें। जब यह सूख जाए तो इसको सफर वाले पानी से धो लें। एेसा करने से चादर मुलायम बन जाएगी।

* वॉशिंग मशीन में सुखाएं

इस बात का ध्यान में रखें की सरफ से चादर धोने के बाद इसको धूप में न सुखाएं। इसको सुखाने के लिए वॉशिंग मशीने के ड्रॉयर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी नई चादरें एकदम मुलायम हो जाएंगी।