आजकल के बदलते दौर में कई लोग यह मानते हैं कि अपने मानसिक तनाव को दूर भगाने के लिए शराब का सेवन करना सही हैं। हांलाकि केवल इस बहाने से वे अपना शराब का शौक पूरा करना चाहते हैं।यहाँ तक कि मेट्रो सिटिज में तो लोग रोज बार में जाने से बचने के लिए अपने घर के एक एरिया को ही इस तरह डेकोरेट करते हैं कि वह मिनी बार लगने लगता हैं और वहाँ पर बैठकर शराब पीने में उन्हें ऐसा महसूस होता हैं जैसे बार में बैठे हो लेकिन आपके घर के इस मिनी बार को समय-समय पर बदलाव की जरूरत होती हैं।नहीं तो बोरियत महसूस होने लग जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने घर के बार एरिया में नयापन ला सकें।
* बार एरिया के ऊपर नियॉन लाइट्स से ऐसे प्रयोग करके कुछ नयापन ला सकते हैं।
* मार्केट में फर्नीचर की दुकान पर आपको आसानी से ऐसी न्यू ट्रेंडी कैबिनेट आसानी से मिल जाएगी। इसमें आप अपने वाइन कलेक्शन का आसानी से शो ऑफ भी कर सकते हैं।
*स्टाइलिश सी रैक लाकर उसमें अपनी वाइन की क्रॉकरी सजाएं। इस जगह को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए आप यहां एक लैंप भी लगा सकते हैं।
* अपने बार एरिया के पास में ऐसे मिरर लगवाएं कि आपको आपका कलेक्शन दोगुना दिखे। यह आपको बेहतर एहसास देगा।
* अपने बार एरिया को डिस्को के बार एरिया का लुक देने के लिए आप बाजार से कलरफुल एक्सेसरीज खरीदकर ला सकते हैं।
* अपने बार एरिया को डिस्को के बार एरिया का लुक देने के लिए आप बाजार से कलरफुल एक्सेसरीज खरीदकर ला सकते हैं।