
हर कोई चाहता हैं कि उनका घर साफ-सुथरा और चमकता हुआ रहे। कई बार फर्श पर चाय-कॉफ़ी या जंग जैसे जिद्दी निशान पड़ जाते हैं। घर की महिलाए पोछा लगाकर थक जाती हैं लेकिन ये जिद्दी निशान नहीं हट पाते हैं। ये निशान घर आए मेहमानों के सामने भी शर्मिंदा करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपका काम आसान बनेगा और फर्श पर लगे जिद्दी दाग हट जाएंगे।
टूथपेस्ट और डिश वॉश का करें इस्तेमालफर्श के दाग को हटाने के लिए आप टूथपेस्ट और डिश वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले दाग वाली जगह पर थोड़ा विनेगर डाल दें। इसके बाद उस पर थोड़ा डिश वॉश डालें, साथ ही थोड़ा टूथपेस्ट भी डालें। अब ब्रश की मदद से फर्श को रगड़ कर साफ करें, फिर किसी सूखे कपड़े से पोछ दें। अगर दाग एक बार में नहीं हट पाते हैं तो आप इस प्रोसेस को दो-तीन बार दोहरा सकते हैं।
बाथरूम क्लीनर से करें साफफर्श पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए आप बाथरूम क्लीनर का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आप फर्श पर लगे दाग पर थोड़ा बाथरूम क्लीनर डालें। इसको 10 मिनट तक ऐसे ही पड़ा रहने दें फिर किसी ब्रश की मदद से दाग को रगड़ कर साफ करें। इसके बाद साफ पानी धुलाई कर दें या पोछा लगा दें।
व्हाइट विनेगर-डिटर्जेंट पाउडर से हटाएं दागव्हाइट विनेगर और डिटर्जेंट पाउडर की मदद भी आप फर्श पर लगे दागों को हटाने के लिए ले सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर लेकर इसमें 4 चम्मच व्हाइट विनेगर मिला दें। इसके बाद इस मिक्सचर को दाग पर डालकर किसी ब्रश की मदद से अच्छी तरह से रगड़ दें। इसके बाद साफ पानी से फर्श साफ कर दें। अगर दाग एक बार में नहीं हट पाते हैं तो आप इस प्रोसेस को तीन-चार बार दोहरा सकते हैं।
टमाटर-सेंधा नमक आएगा कामजिद्दी दागों को फर्श से साफ करने के लिए टमाटर और सेंधा नमक की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप थोड़ा सेंधा नमक फर्श पर लगे दाग पर डालें। अब टमाटर काटकर इसको नमक के साथ दाग वाली जगह पर अच्छी तरह से रगड़ें। फिर साफ पानी से फर्श धो दें। इसके बाद पोछा लगा दें।