घर का केंद्रबिंदु होता है किचन, जहां आपके दिन की शुरुआत होती है और जहां जिंदगी बसती है। जाहिर है, आप उसे अपनी जरूरत के अनुसार बनाना चाहती होंगी। परिवार छोटा हो या बड़ा, बैचलर हों या फिर बुजुर्ग, हर किसी के लिए कुछ अलग तरह के किचन की जरूरत पड़ती है।आपकी जरूरत के मुताबिक किस स्टाइल का किचन आपके लिए मुफीद होगा, यह तय करना शायद आपके लिए मुश्किल काम होगा। आज हम आपको बतायेगे बैचलर्स के किचन में क्या क्या सामान होने चाहिए
- बैचलर्स को व्यवस्थित किचन की जरूरत होती है। खासतौर पर पुरुषों के खाना बनाने का तरीका स्त्रियों से अलग होता है। इसलिए किचन का डिजाइन ऐसा होना चाहिए, जो आसान और सुविधाजनक हो।
- ओपन किचन बैचलर्स के लिए बेहतर होते हैं। न अधिक सजावट, न ही बेहद बड़ा। लेकिन साथ में एक अलमारी रखने की जगह भी होनी जरूरी है। दो बर्नर वाला चूल्हा या इंडक्शन कुकर रखें।
- बैचलर्स के किचन में टोस्टर, वेजटेबल पीलर, स्लो कुकर, एयर ड्राई वाइन ग्लास ड्रायर, परफेक्ट पास्ता टाइमर होना चाहिए।
- किचन छोटा जरूर हो लेकिन एक खिड़की होनी जरूरी है। इसके अलावा सिंक पास में होना चाहिए ताकि डिश साफ करने के लिए ज्यादा न घूमना पड़े।
- फ्राइंग पैन, कुकिंग पॉट्स और चम्मच टांगने के लिए गैस बर्नर के बायीं तऱफ पैन रैक बनाएं ताकि काम करने में दिक्कत न हो।
- सिल्वर ओक कलर बैचलर्स किचन के लिए अच्छा होता है। इससे रोशनी और ऊर्जा दोनों मिलते हैं।