घर के कई मुश्किल काम को आसान बना देता हैं छोटा-सा नींबू, जानें इस्तेमाल करने के तरीके


गर्मियों का मौसम आ गया हैं जिसमें लोग हेल्दी ड्रिंक के रूप में नींबू की शिकंजी पीना पसंद करते हैं जो शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ ही एनर्जी प्रदान करते हैं। नींबू अपने चटपटे और खट्टे स्वाद की वजह से खाने में खूब इस्तेमाल किया जाता है एवं प्राकृतिक गुणों की वजह से स्किन की देखभाल में भी काम में लिया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह छोटा-सा नींबू आपके घर के कई बड़े और मुश्किल काम को भी आसानी से निपटा सकता हैं। नींबू के रस का इस्तेमाल करने के बाद इसके छिलके फेंकने के बजाय घर के छोटे-मोटे कामों में यूज किए जा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको नींबू के इस्तेमाल करने के तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं कि किस तरह जिद्दी दाग को साफ करने या अन्य कामों में नींबू क इस्तेमाल होता हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...


सब्जियां साफ करने के लिए

सब्जियां उगाते समय बहुत से केमिकल पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है। जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। बाजार से लाने के बाद गर्म पानी कर लीजिए और उसमें 2 बूंद नींबू का रस मिलाकर सब्जियों को भिगो दें। इससे सब्जियों में जमी गंदगी साफ हो जाएगी

नींबू के रस से खरपतवार का इलाज

नींबू का रस एक आर्गेनिक वीड किलर के रूप में काम करता है। इसके लिए आप चार औंस नींबू का रस लें और इसे एक चौथाई सफेद सिरके के साथ मिलाएं। अब आप इसे अच्छी तरह मिक्स करें। आप इसे एक स्प्रे बोतल में भरें और खरपतवारों पर स्प्रे करें। यह पीएच लेवल को कम करके जंगली खरपतवार को मार देगा। कोशिश करें कि आप इसे दिन के सबसे गर्म घंटों में इस्तेमाल करें। लेकिन इस बात का भी ख्याल रखें कि इसका प्रभाव केवल थोड़े समय के लिए रहता है, इसलिए आपको इसे कई बार इस्तेमाल करना होगा।

फर्श की सफाई

खाना बनाते समय किचन के फर्श पर जिद्दी दाग लग जाते हैं। जो सफाई के बाद भी नहीं जाते । लेकिन आप ऐसे जिद्दी दागों को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से मच्छर मक्खी भी किचन में कम आएंगे। दाग साफ करने के लिए दो चम्मच,नींबू के रस में थोड़ा सा सिरका डालकर एक घोल तैयार कर लें। घोल को दाग वाली जगह पर छिड़कें और थोड़ी देर के बाद साफ कर दें। फर्श पर पड़ा दाग साफ हो जाएगा।

किचन के कपड़े का साफ करें

किचन में पड़े किसी भी जिद्दी दाग को साफ करने के बाद इस्तेमाल करने वाले कपड़ा भी गंदा हो जाता है। जिसे आप नींबू की सहायता से साफ कर सकते हैं। गर्म पानी में 2 चम्मच नींबू का रस डाल लें। इसमें 5-10 मिनट गंदे कपड़ों को डालकर रख दें। फिर हाथ से कपड़े को रगड़ें। कपड़ा साफ हो जाएगा। इसके इस्तेमाल से कपड़े में मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे।

घर की नालियों को साफ करने के लिए

अगर आप अपने घर की नालियों से आने वाली दुर्गंध से परेशान रहते हैं तो अब आपको इस परेशानी से तुरंत छुटकारा मिल सकता है। बस इसके लिए नींबू के छिलकों को पानी में उबाले और इसमें थोड़ा सा नींबू भी निचोड़ ले। फिर इस गर्म पानी को नाली में डाल दें। इससे आपको तुरंत नाली से आने वाली बदबू से छुटकारा मिल जाएगा। आप इसका प्रयोग अपनी रसोई की सिंक को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं।

जंग करें साफ

बर्तन साफ करते हुए गंदगी जम जाने के कारण नल में जंग लग जाती है। जिससे सारी किचन की शो पर असर पड़ता है। इसके लिए आप चुने और नींबू के रस को मिलाकर एक लेप तैयार कर लें। लेप को नल पर थोड़ी देर के लिए लगा दें। जंग साफ हो जाएगा।

जल्द फूटते हैं अंकुर

बीजों को रोपने के बाद हर कोई चाहता है कि उसका अंकुरण तीव्र हो। अगर आप गार्डन एरिया में नींबू के रस का इस्तेमाल करती हैं तो इससे जल्द अंकुरण में मदद मिलती है। एक स्टडी के अनुसार, नींबू का रस सेल डिविजन ग्रोथ को प्रमोट करता है और कुछ एंजाइमों की गतिविधि को उत्तेजित करता है, जिससे पोषक तत्वों को पौधे के विभिन्न हिस्सों में आसानी से ले जाने में मदद मिलती है। इसके लिए, एक लीटर पानी में 3 मिली नींबू का रस मिलाएं। बुवाई के समय बीजों को पानी देने के लिए इस घोल का उपयोग करें। एक बार जब वे अंकुरित हो जाते हैं, तो आप इसे फिर से पानी देने के लिए उपयोग कर सकती हैं।

पीतल और तांबे की वस्तुओं को चमकाने के लिए

नींबू का उपयोग आप अपने घर के पीतल और तांबे से बनी वस्तुओं को साफ करने के लिए भी नींबू का इस्तेमाल कर सकते है। बस इसके लिए नींबू को दो भाग में काटकर उस पर कोई बी साधारण सा नमक लगाकर उन तांबे की वस्तुओं पर रगड़े जो आप साफ करना चाहते हैं। नींबू में मौजूद तत्व बहुत आसानी से उन वस्तुओं को चमका देंगे। इसी तरह पीतल की चीजें को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है।

जिद्दी दाग

किचन में खाना बनाते समय रसोई की दीवारों, फर्श और गैस पर दाग जम जाते हैं। इनको नींबू की सहायता से साफ किया जा सकता है। नींबू को दाग वाली जगह पर लगा दें और थोड़ा सा नमक डाल दें। 10-15 मिनट रखने के बाद स्पंज से साफ कर लें। दाग हट जाएगा।