चॉक बनाएगा आपके कई बिगड़े काम, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

स्कूल में ब्लैकबोर्ड पर चलने वाली चॉक शिक्षा देते हुए जीवन के कई काम आसान बना देती हैं। जिस तरह भविष्य बनाने में इस चॉक से बड़ी मदद मिलती हैं, उसी तरह घर के कई काम को आसान बनाने में भी चॉक की मदद ली जा सकती हैं। जी हां, आज हम आपको चॉक के कुछ ऐसे उपयोग बताने जा रहे हैं जो आपके कई बिगड़े कामों को आसान बनाने का काम करते हैं। तो आइये जानते हैं चॉक के इन उपयोंग के बारे मेंचॉक

दूर करता है कपड़ों की बदबू

कई घरों में रोज ही कपड़े धुलते हैं लेकिन कई परिवार ऐसे भी हैं जहां पति पत्नी दोनों के वर्किंग होने की वजह से रोजाना कपड़ों की धुलाई संभव नहीं हो पाती है। ऐसे में लॉन्ड्री बैग में कपड़ों का ढ़ेर बढ़ने लगता है। कई बार आपने महसूस किया होगा कि जहां बिना धुले कपड़े रखे होते हैं, वहां से एक गंध आने लगती है। आप अगली बार से लॉन्ड्री बैग में कपड़ों के साथ कुछ चॉक स्टिक्स रख दें। ये परेशानी दूर हो जाएगी।

चींटीयों से छुटकारा

चींटी और कॉकरोच भगाने के लिए लक्ष्मण रेखा का इस्तेमाल तो आपने किया होगा लेकिन एक बार चींटियों से बचने के लिए साधारण से चॉक का प्रयोग करके देखें।

दीवारों को रखे साफ

कई बार घर की दीवारों पर दाग धब्बे पड़ जाते हैं। आप उन जगहों पर चॉक रगड़ सकते हैं। दीवारों के छोटे दरार भरने के लिए भी आप चॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चमकाए चांदी के बर्तन

आमतौर पर हर घर में चांदी के बर्तन होते हैं। आपने देखा होगा कि वक्त के साथ इन बर्तनों की चमक कम होने लगती है। अगर आप इन बर्तनों की शाइन बरकरार रखना चाहती हैं तो चांदी के बर्तनों के साथ चॉक पीस कर रख दें। दरअसल चॉक हवा में मौजूद नमी को सोख लेता है और इससे चांदी के बर्तन जल्दी काले नहीं पड़ते हैं।

जिद्दी दाग हटाने में मददगार

चॉक की मदद से आप इंक ही नहीं बल्कि ग्रीज़ के दाग भी हटा सकते हैं। आप बस दाग वाली जगह पर चॉक रगड़ें और आधे से एक घंटे के लिए उसे रखने के बाद धो लें। चॉक आपके काम को आसान बनाता है। पसीने के दाग हटाने में भी चॉक को काम में लाया जा सकता है।

टूल बॉक्स के औजार रखे सुरक्षित

हर घर में एक टूल बॉक्स जरूर होता है। मगर इसका रोज इस्तेमाल नहीं होता है और इस कारण इसमें रखे औजारों में भी जंग लगने लगती है। यदि आप अपने टूल बॉक्स में चॉक रख देंगी तो इनमें जंग नहीं लगेगा। साथ ही औजारों की उम्र भी लंबी होगी।