कपड़ो पर लगे दाग करते है उनको बर्बाद, इन्हें छुड़ाने के लिए आजमाए ये घरेलू उपाय

अक्सर देखा जाता है कि अनायास ही कपड़ों पर कई तरह के जिद्दी दाग लग जाते हैं जो उन्हें कई बार धोने के बाद भी नहीं हटते हैं। इन दागों के कारण कपडे पूरी तरह से खराब हो जाते है और पहनने लायक नहीं रहते हैं। ऐसे में उन उपायों की जरूरत पड़ती है जो कपड़ों को बिना नुक्सा पहुंचाए दाग को हटा दे। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से कपड़ों पर लगे दाग से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* अगर कपड़ो पर पान का दाग लग गया है तो इसके लिए आपको खट्टे दही मे या मट्ठे के पानी मे कपडे को कुछ समय के लिए भिगो दे फिर इसके बाद पानी मे से निकाल कर जहा दाग लगा है, वहा हल्के हाथो से रगड़े इससे दाग हल्का हो जायेगा, फिर यह प्रक्रिया दो से तीन बार करे दाग साफ़ हो जायेगा।

* आइसक्रीम के दाग को रासायनिक पदार्थ अमोनिया के द्वारा हटाया जा सकता है।

* कपड़ो पर किसी भी वजह से जब खून का धब्बा लग जाये तो इसको हटाने के लिए नमक का प्रयोग किया जा सकता है।

* पेंट या गीर्स के धब्बे को हटाने के लिए मिट्टी का तेल का प्रयोग किया जा सकता है इससे दाग साफ़ हो जाने के बाद मिट्टी के तेल की गंध को हटाने के लिए अच्छे से अच्छे सर्फ को इस्तेमाल किया जा सकता है।

* लिपस्टिक के दाग को छुड़ाने के लिए स्पिरिट को कपडे पर लगये फिर इसके बाद गर्म पानी मे कपडे को धो ले। ऐसा कम से कम तीन से चार बार करे इससे दाग हल्का पड़कर छुट जायेगा।