घर को सजाने में चेयर्स का भी बहुत महत्व होता है। चेयर्स का उपयोग घर आये मेहमान को बिठाने के लिए नही किया जाता है। चेयर्स से घर के इंटीरियर भी असर पड़ता है। घर का इंटीरियर खूबसूरत होने के साथ-साथ कंफर्टेबल होना भी बहुत जरूरी है। राखी के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए बाज़ार में चेयर्स का नया कलेक्शन आया है जिससे आप अपना घर का इंटीरियर बदल सकते है।आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही कलेक्शन लेकरे आये है...
*डिफरेंट स्टाइल की चेयर्स, उनके कवर्स के कलर्स, उनके स्टैंड की डिफरेंट शेप से आप अपने डेकोर को मॉडर्न टच दे सकते हैं।
* डिफरेंट शेप की चेयर को आप कॉर्नर पीस की तरह भी यूज़ कर सकते हैं। इससे आपके रूम का कोना तो हाइलाइट होगा ही, साथ ही चेयर की शेप भी अट्रैक्शन का कारण बनेगी।*रॉयल लुक के लिए एंटीक चेयर यूज़ करें। बड़े आकार की, नक्काशी की हुई और रॉयल टच लिए हुए सिंगल चेयर पूरे रूम को रॉयल लुक देने के लिए काफ़ी है। आप चाहें, तो अपनी ज़रूरत के हिसाब से चेयर्स की संख्या चूज़ कर सकते हैं।
* चेयर्स में सबसे ज़रूरी होता है उनका बैक। कंफर्टेबल होने के साथ-साथ वो अट्रैक्टिव भी होना चाहिए।
* ओपन बैक चेयर लाइट व मॉडर्न फील देता है, जबकि सॉलिड बैक स्ट्रेंथ और प्रेज़ेंस का एहसास कराता है।
* चेयर के कवर्स, कुशन्स और स्लिप कवर्स के कलर व फैब्रिक से भी डेकोर को अलग बनाया जा सकता है।
* अगर आपको कोई कलर बेहद पसंद है और आप उसे अपने डेकोर का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो वॉल्स या पेंट कलर बदलने की बजाय उस कलर को चेयर के कुशंस के लिए सिलेक्ट कर लें।
* सीटिंग अरेंजमेंट को मॉडर्न लुक देने के लिए मॉडर्न स्टाइल की वुडन चेयर्स को शामिल करें।
* डायनिंग चेयर्स सिलेक्ट करते समय भी इस बात का ध्यान रखें कि वो आपके डेकोर को कॉम्प्लीमेंट करे।