Holi Special 2019: होली के रंगों में रंगे अपने घर को, पार्टी के आयोजन के लिए इस तरह करें डेकोरेशन

होली (Holi) के त्यौहार की धूम पूरे देश में देखी जा सकती है और अगर इस बार आप भी अपने घर में होली की धूम मचाने जा रहे है अर्थात अपने घर में होली की पार्टी का आयोजन करने जा रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ डेकोरेशन आइडियाज लेकर आए है जिनकी मदद से आपको अपने घर की सजवत करने और उसे पार्टी के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते है उन डेकोरेशन आइडियाज (House Decoraton Ideas) के बारे में जिनकी मदद से आप अपने घर को होली पार्टी के लिए आकर्षक लुक दे सकेंगे...

- ड्राइंग रूम

होली पर ड्राइंग रूम की डोकेरेशन करने के लिए आप कलरफल लाइट्स, पेपर, फूल और फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

- फूलों से करें डेकोरेशन

आप रंग-बिरंगे फूलों को घर में सजा कर भी अपनी डेकोरेशन को स्पैशल बना सकते है। रंग-बिरंगे फूलों से आपका घर महक भी उठेगा और डेकोरेशन भी हो जाएगी।

- पर्दों से करें डेकोरेशन

होली डेकोरेशन के लिए आप घर में रंग-बिरंगे पर्दे लगा सकते है। घर में रंग-बिरंगे पर्दे लगाकर आप इसे होली डेकोरेशन का खास हिस्सा बना सकते है। आप चाहें तो रगं-बिरंगे दुपट्टों से भी पर्दे बनाकर उससे सजावट कर सकते है।

- दीवारों की सजावट

घर में कलरफुल पेंट करवा कर भी आप होली डेकोरेशन को स्पैशल बना सकते है। इससे दीवारों पर होली के रंग लगने पर भी दीवारें खराब नहीं लगेगी। इसके अलावा आप दीवार पर कलरफुल पेपर लगाकर भी होली की डेकोरेशन कर सकते है।

- आउटडोअर डेकोरेशन

अगर आपने घर में पार्टी रखी है तो आप अपने घर के बाहर के एरिया भी कलरफुल होना चाहिए। आउटडोअर डेकोरेशन को होली के रंगो जैसा दिखाने के लिए आप कलर्स, फूल और दुपट्टों का इस्तेमाल कर सकते है।

- हैंगिग डेकोरेशन

होली पर आप हैंगिग लड़ियों या होंगिग पॉट भी लगा सकते है। आप बोतलों में रंग-बिरंगे फूल डालकर उसे गार्डन एरिया में टांग दें। इसके अलावा आप घर के गार्डन में रंग-बिरंगी लड़ियां भी लगा सकते है।

- कुशन और बेडशीट

इस दिन पर स्पैशल सजावट के लिए आप कलरफुल कुशन और बेडशीट का इस्तेमाल कर सकते है। आप ड्राइंग रूम के फर्नीचर पर भी कलरफुल कुशन रख सकती हैं।