Ganesh Chaturthi 2018 : घर को सजाए रंगोली से इस तरह, गणपति बप्पा हो जाएँगे प्रसन्न

गणेश चतुर्थी का त्यौहार भारत में सभी जगहों पर बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इन दिनों घर की साज-सज्जा पर खास ध्यान दिया जाता है। साज-सज्जा को बढ़ाने में रंगोली का भी बहुत महत्व होता है। कोई भी त्योहार रंगोली के बिना अधूरा सा लगता है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर की सुंदरता को बढ़ाना चाहते हो तो रंगोली की कई डिजाईन का उपयोग कर सकती है। फूलो और रंगो के उपयोग कर बनाई गई रंगोली से आपके घर का लुक पूरी तरह से बदल जायेगा। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही रंगोली के डिजाईन लेकर आये है, तो आइये जानते है इनके बारे में...

* रंगों से बनी रंगोली भी आप इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर बना सकते हैं। इसको बनाने के लिए आप अपने मनपसंद वाला कोई भी डिजाइन बना लें और फिर उसको रंगों से भर दें।

* फूलों की रंगोली भी मेन गेट पर बहुत अच्छी लेगी। यह फूल आपके घर को महकाते रहेंगे। साथ ही आपकी क्रिएटिविटी भी नजर आएँगी। और घर भी सुंदर नजर आने लगेगा।

*अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो हल्दी और गुलाब के फूल से गणपति बना सकते हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा।

* चावलों के उपयोग से भी रंगोली का प्रयोग कर सकती है। यह बनाने में भी आसान है। और साथ ही बहुत इसके द्वारा गणेश जी प्रतिमा बहुत ही सुंदर नजर आएँगी।

* चावल की तरह ही आप दालों का भी प्रयोग कर सकती है। दालों के साथ ही आप रंगो को भी मिक्स कर सकती है। इससे आपकी रंगोली और भी सुंदर हो जाएगी।