फ्रिज की बदबू बन रही परेशानी, दूर करने के लिए आजमाए ये टिप्स

जब आप सुबह उठते हैं और नाश्ता बनाने के लिए फ्रिज खोलते हैं तो उसमें से जब स्मेल आती है तो आपकी भूख ही मर जाती है। ऐसे में आपका मन ही नहीं करता कि आप नाश्ता तैयार करें। फ्रिज से आने वाली बदबू से न सिर्फ आपकी भूख पर विपरीत असर पड़ता है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है। तो चलिए आज हम आपको फ्रिज की बदबू मिटाने के कुछ आसान तरीके बताते हैं−

नींबू

फ्रिज से आ रही बदबू को दूर करने के लिए फ्रिज में आधा कटा हुआ नींबू पानी में डालकर रख दें। इससे कुछ ही देर में फ्रिज की बदबू खत्म हो जाएगी।

वनीला एसेंस


वनीला एसेंस आपके फ्रिज को बहुत अच्‍छी गंध देता है। इसे इस्‍तेमाल करने के लिए फ्रिज को साफ करते समय इस्‍तेमाल किए जा रहे पानी में वनीला एसेंस की कुछ बूंदे डालें या फिर फ्रिज में बदबू दूर करने के लिए एक कटोरी में दो बूंदे एसेंस की डाल कर रखें। आपका फ्रिज वनीला एसेंस सकी भीनी-भीनी खुशबू से भर जाएगा।

एयरटाइट कंटेनर का प्रयोग

अगर आप चाहते हैं कि आपके फ्रिज में खाने की चीजों की स्मेल न हो तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने भोजन को एयरटाइट कंटेनर में बंद करके रखें। इससे खाने के सामान का खराब होने की आशंका भी काफी कम हो जाएगी।

एसेंशियल ऑयल

रुई पर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल कर एक दिन के लिए फ्रिज में रख दें और 1 दिन के लिए फ्रिज को बंद रखें। आप इसकी जगह पर कॉफी बीन्स का भी इस्तेमाल कर सकते है। इससे फ्रिज में से आ रही बदबू दूर हो जाएगी।

नमक का पानी


फ्रिज से आती दुर्गंध को दूर करने के लिए नमक का पानी भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए फ्रिज को नमक के पानी में भीगे कपडे से पोछें और 3-4 घंटे फ्रिज को खुला रखें। इससे फ्रिज में गंध नहीं आएगी। दुर्गंध ज्यादा होने पर नमक के पानी में कुछ अधिक मात्रा में खाने का सोडा भी मिला लें।