इको-फ्रेंडली शादी का डेकोरेशन करें इस तरह, वैडिंग मैन्यू को सजाने में करे फूलों का इस्तेमाल

शादियों का समय चल रहा हैं और हर तरफ सजे-धजे भवन और मंडप दिखाई दे रहे हैं। और डेकोरेशन क्यों ना हो आखिर शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। इसलिए शादियों में साज-सज्जा और मेहमानों की आवभगत म कोई कमी नहीं छोड़ी जाती हैं और एक बड़े बजट की शादी की जाती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इको-फ्रेंडली शादी के कुछ आईडिया। जो आपकी शादी को सबसे अलग भी दिखाएँगे और शादी का खर्चा भी काम आएगा। तो चलिए जानते हैं किस तरह अपनी शादी को इको-फ्रेंडली बनाकर आप एक नया ट्रेंड सेट कर सकते हैं।

* अपनी शादी के सजावट को खास बनाने के लिए तो लोग कोई कसर नहीं छोड़ते। मगर आप अपनी शादी की डैकोरेशन इको-फ्रेंडली तरीके से भी कर सकते हैं। वैडिंग मैन्यू को सजाने के लिए आप फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कलरफुल रीसाइकिल्ड पेपर और डेकोरेटिव आइटम्स भी आपकी शादी की सजावट को इको-फ्रेंडली बनाने में मदद करेंगी।

* शादी की सजावट के लिए आप कलरफुल ड्रेप्स, ऑर्गेनिक कॉटन, रीसाइकिल्ड फैब्रिक्स और सेंटर पीस के लिए गमलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

* वेडिंग लोकेशन बताने वाले साइनबोर्ड पर पेंट की बजाए चोक से पता लिखवाएं। इससे आप इन्हें दोबारा भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

* वेडिंग डाइनिंग टेबल डैकोरेशन के लिए आप फूलों का और रीसाइकिल्ड फैब्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो टेबल डैकोरेशन के लिए छोटे-छोटे गमले भी लगा सकते हैं।

* रात की शादी में लाइट्स काफी खूबसूरत लगती है लेकिन इससे एनर्जी लॉस के साथ काफी खर्चा भी हो जाता है। इससे अच्छा आप दिन में शादी करें। इससे न सिर्फ आपका खर्चा बचेगा बल्कि डैकोरशन भी अच्छी तरह से हो जाएगी।

* शादी के लिए सबसे जरूरी होते हैं इनविटेशन कार्ड। आप मेहमानों को डिजिटल कार्ड्स देकर इको-फ्रेंडली शादी का नया ट्रेंड सेट कर सकते हैं। आप चाहे तो वेडिंग कार्ड के लिए इको-फ्रेंडली पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

* मंहगे पैलेस या रिजॉर्ट की बजाए आप किसी अच्छे पार्क या नैचुरल प्लेस पर शादी कर सकते हैं।

* शादी के लिए इस्तेमाल होने वाली छोटे से छोटा सामान भी इको-फ्रेंडली ही इस्तेमाल करें।