जब बात अपने घर को संवारने की हो तब आपको छोटी से छोटी चीजों पर भी गौर करना चाहिए। तभी जाकर आपका घर पूरी तरह से परफेक्ट लगेगा। डोर नॉब आज सिर्फ दरवाजा खोलने और बंद करने के इस्तेमाल में आने वाले महज हैंडल नहीं रह गए हैं, अब ये एक ऐसे हार्डवेयर के रूप में जाने जाते हैं एंट्री गेट से लेकर आपके बेडरूम, ड्रॉइंग रूम, किचन और यहां तक कि आपके बाथरूम तक हर दरवाजे के लुक में चार चांद लगा देता है।आजकल बाजार में जिस तरह के डिजाइनर दरवाजे मौजूद हैं, उनके साथ मैचिंग डोर नॉब्स तलाशना भी आसान काम नहीं है रह गया है। हम आपको बतायेगे जब आप अपने मनचाहे दरवाजे के लिए नॉब चुन रहे हों, तो इन बातों का खास ध्यान रखें।।।
-इन दिनों बाजार में लॉक वाले डोर नॉब से लेकर बिना लॉक वाले डिजाइन भी उपलब्ध हैं। आप ऐसा कोई डोर नॉब पसंद कर सकते हैं जिसमें इन-बिल्ड लॉक की सुविधा हो।
-डोर नॉब मेटिरियल भी अपने रूम के इंटीरियर को ध्यान में रखते हुए चुनें। इन दिनों कीमत के आधार पर अलग-अलग मेटिरियल में नॉब मौजूद हैं, जैसे वाइट मेटल फिनिश, क्रोम प्लेटेड, बर्निश्ड गोल्ड फिनिश, ब्रास, आयरन, ब्रास नॉब व सैटिन निकल नॉब आदि।
-डोर नॉब का चयन हमेशा डोर कलर व रूम की थीम के अनुसार ही करें। एंटीक 'डोर नॉब' से लेकर डमी 'डोर नॉब' आदि की एक विशाल रेंज आपको बाजार में मिल सकती है।
-मैन डोर के लिए आप ब्रॉस, सिल्वर, गोल्ड या ब्लैक निकल फिनिश में से कोई भी चुन सकते हैं। इसके हैंडल में लॉक लगे हुए आते हैं पर यदि आपके दरवाजे में लॉक की सुविधा अलग से है तो आप कोई डेकोरेटिव नॉब भी चुन सकते हैं।
-गोल्डन और सिल्वर रंग के 'डोर नॉब' ऐसे मैटेलिक शेड्स हैं जो आमतौर पर हर रेंज के दरवाजों से मैच हो जाते हैं। अंदर के कमरों के लिए मुरानों ग्लास हैंडल भी एक फैंसी ऑप्शन है। इससे दरवाजों की चमक बढ़ जाती है।